प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :18/05/2024)
सदर अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के तर्ज पर संचालित किया जाना आवश्यक-चैंबर
===============================
हेल्थ उप समिति की बैठक में चर्चा
==============
झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के हेल्थ उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। बेहतर चिकित्सकीय सुविधा की उपलब्धता के लिए सदर अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक के तौर पर संचालित करने के लिए सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। कहा गया कि निजी अस्पतालों के सहयोग से सदर अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक के तौर पर संचालित किया जा सकता है। इससे अस्पताल में वैसी सुविधा जैसे ज्वाईंट रिप्लेसमेंट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट सहित अन्य बीमारी जिसके डॉक्टर रांची में कम हैं तथा सदर अस्पताल में नहीं हैं, वहां आसानी से विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध होंगे। सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध होने से जरूरतमंद तथा वैसे लोग जो कॉरपोरेट अस्पताल की सुविधा अफॉर्ड नहीं कर सकते उन्हें काफी सुविधा मिलेगी। यह निर्णय लिया गया कि चैंबर द्वारा सिविल सर्जन को इस संबंधित प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा।
सदस्यों द्वारा यह भी कहा गया कि नये अस्पतालों को भी आयुष्मान योजना का एफिलियेशन जल्द प्राप्त हो ताकि जनमानस को इसका लाभ मिल सके। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के आग्रह पर शैलबी डिवाइन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिनकी अंगुली पर वोट का निशान होगा, उनका फ्री हेल्थ चेकअप करने की भी सहमति दी गई।
चैंबर महासचिव परेश गट्टानी और कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि हेल्थ चेकअप कैंप चैंबर के बैनर तले ओल्ड एचबी रोड, सिरमटोली स्थित शैलबी डिवाइन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में 28 मई को लगाया जायेगा जो सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। व्यवसायियों को अपने हेल्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जल्द ही चैंबर भवन में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जागरूकता कार्यशाला के आयोजन का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, साहित्य पवन, उप समिति चेयरमेन पियूष कुमार, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, मनोज मिश्रा उपस्थित थे।
-
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI