Press Release

i) A Joint meeting of Resl Estate & Urban Development Sub Committee and Building Construction Sub Committee was held at Chamber Bhawan ii) Meeting of FJCCI held with former Union Minister, GOI at Chamber Bhawan.

  • 15May-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :15/05/2024)

    रियल एस्टेट उप समिति करेगी जून माह में हैदराबाद का भ्रमण

    =====================

    झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के रियल एस्टेट एंड अर्बन डेवलपमेंट तथा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन उप समिति की संयुक्त बैठक आज चैंबर भवन में उप समिति चेयरमेन अंचल किंगर, आलोक सरावगी और रोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सॉफ्टवेयर की तकनीकी खामियों के कारण नक्शा पास करने में होनेवाली कठिनाई पर चर्चा हुई। मास्टर प्लान में सुधार के लिए दिये गये आवेदनों पर कार्रवाई नहीं होने पर भी सदस्यों द्वारा चिंता जताई गई। सहमति बनाई गई कि जल्द ही चैंबर द्वारा नगर प्रशासक से मिलकर, इसपर कार्रवाई का आग्रह किया जायेगा।

    वर्तमान में केवल एक वर्ष के लिए बिल्डर रजिस्ट्रेशन मिलने की प्रक्रिया पर असंतोष जताते हुए कहा गया कि बिल्डर रजिस्ट्रेशन तीन वर्ष का मिलना चाहिए। उप समिति द्वारा इस मामले में नगर विकास विभाग के सचिव को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। एक ही बिल्डर रजिस्ट्रेशन से प्रदेश के सभी निकायों में काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए। अलग-अलग जगहों के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन लेने से अनावश्यक कठिनाईयां होती हैं।

    बालू की कमी के कारण हो रही समस्या पर सदस्यों ने चर्चा की। कहा गया कि बालू की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण रियल एस्टेट सेक्टर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उप समिति चेयरमेन अंचल किंगर ने कहा कि बालू की कमी के कारण एक तरफ जहां संवेदक, डेवलपर्स के प्रोजेक्ट्स अधूरे रह जा रहे हैं, वहीं मजदूरों का भी पलायन हो रहा है। सरकार को इसकी त्वरित समीक्षा करनी चाहिए। सर्किल रेट की दरों में प्रत्येक दो वर्ष में होनेवाली बढोत्तरी पर भी सदस्यों द्वारा चिंता जताई गई और कहा गया कि इसकी समीक्षा होनी चाहिए।

    चर्चाओं के क्रम में जून के प्रथम सप्ताह में उप समिति के सदस्यों द्वारा नॉलेज टूर का आयोजन करने की सहमति बनाई गई। यह निर्णय लिया गया कि पहला टूर हैदराबाद में किया जायेगा। उप समिति चेयरमेन आलोक सरावगी ने कहा कि नॉलेज टूर के माध्यम से हमारी टीम हैदराबाद में किये गये अथवा होनेवाले निर्माण कार्यों, प्रोजेक्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर को देखेगी। यह टूर नियमित रूप से किया जायेगा। हम प्रयास करेंगे कि इस टूर का लाभ झारखण्ड को मिले।

    बैठक में उप समिति चेयरमेन अंचल किंगर, आलोक सरावगी, रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, सदस्य मुकेश पाण्डे, अमित अग्रवाल और विकास मोदी उपस्थित थे।

    Uploaded Image

    पूर्व केंद्रीय मंत्री संग परिचर्चा

    =============

    राज्य में आर्थिक प्रगति के साथ ही अन्य विकासात्मक मुद्दों पर आज चैंबर भवन में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद (राज्यसभा) जयराम रमेश और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय उपस्थित थे। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने राज्य के व्यापार, उद्योग के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों जैसे भवन नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने, राज्य में बंद पडी खदानों को खोलने, रूग्ण होते अभ्रक उद्योगों के रिवाइवल हेतु हस्तक्षेप करने, झारखण्ड में निफ्ट की स्थापना का प्रस्ताव केंद्र को भेंजने, खासमहल भूमि को फ्रीहोल्ड करने और प्रत्येक जिले में महिला मार्केट की स्थापना के लिए सरकार के स्तर पर हस्तक्षेप को जरूरी बताया। साथ ही उन्होंने झारखण्ड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक को स्थाई रूप से वापस लेने का निर्णय करने को जरूरी बताया।

    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने अपने उद्बोधन में राज्य के विकास से जुडे मुद्दों पर अपने विचार साझा किये। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने झारखण्ड के चहुंमुखी विकास में व्यापार व उद्योग जगत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। मौके पर रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्याशी यषस्विनी सहाय भी उपस्थित थीं। परिचर्चा के आयोजन में झारखण्ड प्रोफेशनल कांग्रेस के आदित्य विक्रम जयसवाल ने मुख्य भूमिका निभाई।

    परिचर्चा का मंच संचालन कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने किया। परिचर्चा में उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, राम बांगड, नवजोत अलंग, संजय अखौरी, पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार, अरूण बुधिया, मनोज नरेडी, सदस्य संतोष अग्रवाल, शषांक भारद्वाज, मनोज मिश्रा, किशन अग्रवाल, आनंद जालान, निरंजन शर्मा, विनय सिन्हा दिपू, डॉ एससी जैन, सुबोध वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, मीनाक्षी सिंह, श्रीराम शर्मा, एम आसीफ, तरूण सहाय, राजीव चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे।

    Uploaded Image

     

    Uploaded Image

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                      विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                      प्रवक्ता

     

     

     

     

     

     

Copyright © 2021-2024 FJCCI