Press Release

JIADA Holds PCC Meeting to Discuss Key Projects.

  • 26Dec-2025

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :26/12/2025)
    जियाडा के पीसीसी की बैठक संपन्न 
    ==============

    Uploaded Image
    झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) के लैंड एलॉटमेंट और प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमिटी की बैठक प्रबंध निदेशक वरुण रंजन की अध्यक्षता में जियाडा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

    बैठक के दौरान नये प्रोजेक्ट्स के आवेदन प्रस्तुत किये गए जिनमें मुख्यतः मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हार्डवेयर आइटम, इलेक्ट्रिकल पैनल, हॉस्पिटल प्रोजेक्ट, वाटर स्टोरेज टैंक, पैकेजेड ड्रिंकिंग वाटर, वुडेन एंड स्टील फर्नीचर, बोरवेल सर्विसेज, इंजीनियरिंग एंड फेब्रिकेशन यूनिट शामिल हैं। ये प्रोजेक्ट पतरातू, नामकोम, हजारीबाग, बरही, नगड़ी, तुपुदाना और कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित होंगे। सभी प्रस्तुत प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गई।

    चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए जियाडा से विस्तृत ब्यौरा माँगा। उन्होंने यह जानना चाहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में कितने भूखंड आवंटित किए गए हैं और कितने अभी भी खाली पड़े हैं। देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में वर्षों पूर्व भूखंड आवंटन के बावजूद उद्यमियों को अब तक पोजीशन नहीं दिए जाने पर उन्होंने आपत्ति जताई और पोजीशन देने में हो रहे विलम्ब के कारणों पर सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने राज्यभर में अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्रों के सृजन की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

    बैठक में एमएसएमइ इंस्टिट्यूट, ऊर्जा विभाग के अलावा जियाड़ा के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव 
    ==================

Copyright © 2021-2026 FJCCI