प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :26/12/2025)
जामताड़ा की आपराधिक घटना पर झारखण्ड चैम्बर ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
=================
जामताड़ा शहर के अंजना चौक के समीप स्थित आभूषण व्यापारी पर दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों द्वारा की गई डकैती एवं दुकान संचालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किए जाने की घटना पर झारखण्ड चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने चिंता व्यक्त करते हुए डीजीपी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
चेम्बर भवन में हुई बैठक में कहा गया कि ऐसी घटनाओं से न केवल व्यापारी वर्ग बल्कि आमजन के बीच भी भय एवं असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है। खुलेआम हथियारों के बल पर अपराध किया जाना राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। डीजीपी से मांग की गई कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए तथा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने जामताड़ा सहित राज्य के सभी व्यापारिक क्षेत्रों में पुलिस गश्ती एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की मांग की।
चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने घायल व्यवसायी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया तो इससे राज्य के व्यापारिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। चेम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। राज्य में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हो, इस हेतु जिला पुलिस प्रशासन को ठोस पहल करने की आवश्यकता है।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग और रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव
=================
Copyright © 2021-2026 FJCCI