प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :25/12/2025)
झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा फिल्मफेयर अवार्ड विजेता कॉस्ट्यूम डिजाइनर श्री दर्शन जालान सम्मानित
===========

भारतीय सिनेमा के प्रख्यात कॉस्ट्यूम डिजाइनर एवं फिल्मफेयर अवार्ड विजेता श्री दर्शन जालान को आज फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सम्मानित किया गया। चैम्बर भवन में आयोजित इस समारोह में श्री जालान अपने माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। फिल्म ‘लापता लेडीज’ में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित होने पर चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि यह पूरे झारखण्ड के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में प्रतिभाशाली कलाकार और फैशन की दुनिया के सितारे हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड का नाम रोशन किया है। श्री जालान आज प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। युवाओं को उनके संघर्ष और सफलता से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से निरंतर संवाद किया जाएगा। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना को लेकर पूर्व में पत्राचार किया गया है, जिस पर निफ्ट की सहमति भी मिल चुकी है। इस प्रयास को फिर से आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही झारखण्ड में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने हेतु भी ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में श्री दर्शन जालान झारखण्ड में फिल्म निर्माण से भी जुड़ेंगे।
अपने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए श्री दर्शन जालान ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे परिवार और मित्रों का बड़ा योगदान है। उन्होंने झारखण्ड में निफ्ट जैसे संस्थान की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि हाल ही में उनके द्वारा किए गए कार्यों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिर्जापुर सीरीज एवं साली मोहब्बत शामिल हैं। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि अनुभव प्राप्त करने के लिए दूसरे शहरों में जाकर कार्य करना चाहिए, जिससे दृष्टिकोण और कौशल दोनों का विकास होता है।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने झारखण्ड की फिल्म नीति एवं सब्सिडी के अभाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसके कारण राज्य में फिल्म निर्माण को अपेक्षित प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है। इस पर चैम्बर अध्यक्ष ने सरकार से आवश्यक पहल करने पर सहमति जताई। कार्यक्रम के आयोजन में झारखण्ड चैम्बर की फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति के चेयरमैन आनंद जालान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और स्थानीय कलाकारों को अवसर दिलाने के लिए फिल्म नीति में झारखण्ड चैम्बर को प्रतिनिधित्व दिलाने हेतु विभागीय स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान चैम्बर उपाध्यक्ष राम बांगड़ ने श्री दर्शन जालान से उनके फिल्म निर्माण के अनुभवों से जुड़े कई प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने जवाब दिया। चैम्बर के सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि सरकार को प्रदेश में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने की पहल होनी चाहिए।
सरला बिरला यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. गोपाल पाठक ने अपने संबोधन में अभिभावकों से अपील की कि बच्चों की रुचि के अनुसार करियर निर्माण में उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि श्री दर्शन जालान इसका जीवंत उदाहरण हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले वर्ष सरला बिरला यूनिवर्सिटी में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स प्रारंभ किया जाएगा। प्रोफेसर नीलिमा पाठक ने फिल्मों के माध्यम से समाज को शिक्षित और जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
श्री दर्शन जालान की माता श्रीमती उषा जालान ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी अभिभावक के लिए यह गर्व और आनंद का क्षण होता है। किसी कलाकार के लिए फिल्मफेयर अवार्ड सबसे बड़ा सपना होता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों की रुचि को समझते हुए उनके भविष्य निर्माण में पूरा सहयोग दें। चैम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि झारखण्ड में कला, संस्कृति, फिल्म एवं फैशन जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। यदि राज्य में मजबूत फिल्म नीति, संस्थागत सहयोग और उचित प्रोत्साहन मिले, तो झारखण्ड राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सकता है। झारखण्ड चैम्बर राज्य सरकार के साथ मिलकर इन क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच और अवसर मिल सके। विदित हो कि श्री दर्शन जालान के माता-पिता स्वयं झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं।
इस अवसर पर चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष केके साबू, फिल्म कला उप समिति के चेयरमैन आनंद जालान, उप समिति चेयरमैन साहित्य पवन, किशन अग्रवाल, राजीव चौधरी, सदस्य उषा जालान, रामप्रसाद जालान, मंजू गुप्ता, शशि जालान, ओपी गुप्ता, ऋषि वर्मा, गरिमा वर्मा, ओम प्रकाश जालान, वीणा जालान, सुभाशीष चटर्जी, छोटू पारीक, कुंदन कश्यप, मनोज पारीक, आशुतोष द्विवेदी, अमित भट्टाचार्य, स्वप्ना चटर्जी, इंदु, सुरेश गुप्ता, मधु पारीक समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव
===============
Copyright © 2021-2026 FJCCI