Press Release

Chamber Delegation Meets Agriculture Minister Smt. Shilpi Neha Tirkey.

  • 25Dec-2025

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :- 25/12/2025)
    माननीय कृषि मंत्री से झारखण्ड चैम्बर की शिष्टाचार भेंट-कृषि निर्यात एवं मंडी विकास पर हुई सकारात्मक चर्चा
    =============

    Uploaded Image
    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव रोहित अग्रवाल एवं सह सचिव रोहित पोद्दार ने आज माननीय कृषि मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर राज्य के कृषकों के हित से जुड़े विषयों पर विमर्श किया गया। विशेष रूप से कृषि उत्पादों को सीधे निर्यात से जोड़ने, राज्य में मॉडल कृषि मंडियों के विकास तथा अन्य राज्यों के सफल कृषि व निर्यात मॉडलों के अध्ययन हेतु कृषि विभाग एवं झारखण्ड चैम्बर के संयुक्त प्रयासों पर सकारात्मक संवाद हुआ।

    चर्चा के दौरान यह विषय प्रमुखता से उठाया गया कि झारखण्ड में डीजीएफटी कार्यालय एवं झारखण्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के अभाव के कारण राज्य के कृषि उत्पाद, विशेषकर सब्जियाँ जिनकी विदेशों में भारी मांग है, उन्हें किसान सीधे निर्यात नहीं कर पा रहे हैं। वर्तमान में अन्य राज्य झारखण्ड से उत्पाद लेकर उनका निर्यात कर रहे हैं, जिससे यहां के किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

    माननीय कृषि मंत्री ने इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कहा कि वे इस दिशा में आवश्यक पहल करेंगी। बैठक में राज्य में कृषि मंडियों के समग्र विकास को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो झारखण्ड चैम्बर एवं कृषि विभाग संयुक्त रूप से अन्य राज्यों का अध्ययन कर, झारखण्ड में प्रभावी मॉडल लागू करने की दिशा में कार्य करेंगे। माननीय मंत्री ने कृषि एवं कृषकों के उत्थान हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आनेवाले समय में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव 
    ==============

Copyright © 2021-2026 FJCCI