प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :23/12/2025)
पुलिस-व्यवसायी समन्वय समिति की बैठक आयोजित
===================

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहल पर आज लालपुर थाना परिसर में पुलिस-व्यवसायी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्र की विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन एवं व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने थाना प्रभारी को क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारियों ने बताया कि दुकानों के सामने अतिक्रमण के कारण ग्राहकों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सर्कुलर रोड एवं लालपुर चौक क्षेत्र में जाम की समस्या, पैंटालून के सामने पार्किंग शुल्क वसूली में अनियमितता, कम उम्र के बच्चों द्वारा दो-पहिया वाहनों से स्टंट, मॉल डिकोर के पार्किंग स्थल पर ठेलों का अवैध कब्जा, अड्डेबाजी, कई गलियों एवं कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में नशेड़ियों का जमावड़ा तथा रोजाना होनेवाले झगड़े जैसी गंभीर समस्याएं रखी गईं। यह भी बताया गया कि नगराटोली स्थित वर्किंग वूमन हॉस्टल के समीप कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार न्यूसेंस क्रिएट किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों, विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लॉ एंड ऑर्डर उप-समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि लालपुर क्षेत्र में हॉस्टल, कोचिंग सेंटर एवं शैक्षणिक संस्थानों की संख्या अधिक है, जहां से नशाखोरी की लगातार शिकायतें प्राप्त होना चिंतनीय हैं। उन्होंने बच्चों और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए पुलिस से विशेष एवं नियमित अभियान चलाने का सुझाव दिया। चैम्बर के सह-सचिव नवजोत अलंग ने गार्ड-पुलिस को-ऑर्डिनेशन के माध्यम से अभियान चलाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे संदिग्ध गतिविधियों की समय पर जानकारी पुलिस को मिल सकेगी और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
थाना प्रभारी रुपेश सिंह ने चैम्बर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस और व्यवसायियों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक माह थाना परिसर में इस समिति की बैठक आयोजित करने की बात कही। यह भी कहा कि क्षेत्र में अड्डेबाजी एवं नशाखोरी पर रोक के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि बार निर्धारित समय के बाद खुले पाए गए तो नियमसम्मत कार्रवाई होगी। उन्होंने अपील की कि क्षेत्रवासी किसी भी समस्या की सूचना तुरंत डायल 112 पर दें। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीती रात मोरहाबादी क्षेत्र में धूम्रपान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। लूज सिगरेट की बिक्री पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर चैम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि पीपुल-फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा देना चैम्बर का प्रयास है। पुलिस और व्यापारियों के बीच विश्वास एवं संवाद मजबूत होगा तो न केवल अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी बल्कि व्यापारिक वातावरण भी सुरक्षित एवं सकारात्मक बनेगा। झारखण्ड चैम्बर राज्यभर में इस तरह के समन्वय बैठकों के माध्यम से पुलिस-व्यापारी संबंधों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। थाना प्रभारी ने बैठक के आयोजन के लिए झारखण्ड चैम्बर का आभार व्यक्त किया।
बैठक में चैम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, लॉ एंड आर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मनीष सराफ, उप समिति चेयरमैन पूनम आनंद, शशांक भारद्वाज, त्रिलोचन सिंह, सदस्य सुनील माथुर, दीपक जालान, नरेश पुंज, राम नारसरिया, धीरज मेहता, विजय ठाकुर, अरबिंद सोनी, तरुण अग्रवाल, विष्णु शर्मा, प्रदीप नारसरिया, शील नारसरिया, सुधीर कुमार, राजेश गाड़ोदिया, कुणाल कुमार, डॉ ज्योति गुप्ता, अरुण सुल्तानिया, रामराज मेहता, विजय महतो समेत लालपुर व्यवसायी समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव
====================
Copyright © 2021-2026 FJCCI