प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक:- 21/12/2025)
=============
पलामू प्रमंडल स्तरीय औद्योगिक विकास पर बैठक का आयोजन
==========
पलामू क्षेत्र के औद्योगिक विकास पर व्यापक मंथन
==========

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राज्यस्तरीय दौरे के क्रम में संपन्न हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक के उपरांत पलामू चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आतिथ्य में पलामू प्रमंडल के औद्योगिक विकास पर प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पलामू, लातेहार, गढ़वा, रामगढ़, गिरिडीह, जामताड़ा, नगर ऊंटारी एवं गुमला के जिला चैम्बरों एवं व्यवसायी संघों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में माननीय वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर, माननीय सांसद श्री बीड़ी राम, पांकी के माननीय विधायक श्री शशि भूषण महतो तथा मेदिनीनगर की प्रथम महापौर श्रीमती अरुणा शंकर मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
पलामू चैम्बर के अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि पूरे झारखण्ड में लगभग 150 औद्योगिक क्षेत्र हैं, जबकि पलामू में मात्र दो। औद्योगिक क्षेत्र के अभाव में उद्योग स्थापना बाधित हो रही है, जिससे रोजगार और पलायन की समस्या बढ़ रही है। झारखण्ड चैम्बर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे ने पलामू में औद्योगिकीकरण की अपार संभावनाओं की चर्चा करते हुए जिले में रेल कनेक्टिविटी एवं एनएच की सौगात दिलाने हेतु सांसद महोदय के प्रयासों के लिए आभार जताया।
झारखण्ड चैम्बर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि झारखण्ड आज विकास और चुनौतियों की दो राहों पर खड़ा है। उन्होंने जिले में फूड प्रोसेसिंग, फिनिश्ड गुड्स, वन संपदा आधारित उद्योग, इको, एडवेंचर, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म, नये थर्मल पावर स्टेशन, स्टील प्लांट, रेल एवं डिफेंस उपक्रमों की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया।
महासचिव रोहित अग्रवाल ने एयर, रेल एवं सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा खासमहल कानून के सरलीकरण की आवश्यकता बताई।
व्यापारी प्रभात अग्रवाल ने जिले में राइस मिल एवं कोल्ड स्टोरेज की स्थापना का सुझाव दिया। कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक रामाधीन ने फाइनेंशियल सिस्टम को मजबूत करने, सीडी रेशियो बढ़ाने एवं सिंगल विंडो सिस्टम को नेशनल पोर्टल से मर्ज करने का सुझाव दिया। सह सचिव रोहित पोद्दार ने राज्य के औद्योगिकिकरण में मिनिमम वेजेस को बाधक बताया. यह कहा कि आज गुजरात से भी अधिक रेट झारखण्ड में तय है. उन्होंने छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखण्ड में तय मिनिमम वेजेस की तुलनात्मक विवरणी भी सभा के समक्ष प्रस्तुत कि और कहा कि सरकार को इसपर पुनर्विचार करना चाहिए। उद्योग उप समिति के चेयरमैन बिनोद अग्रवाल ने औद्योगिक क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए भूमि आरक्षित रखने का सुझाव दिया।
माननीय विधायक श्री शशि भूषण महतो ने कहा कि सहयोगात्मक प्रयास से पलामू को औद्योगिक उड़ान दी जा सकती है।
माननीय सांसद श्री बीड़ी राम ने भूमि की कमी को जिले में औद्योगिक विकास की मुख्य बाधा बताया और एयरपोर्ट संचालन के लिए राज्य सरकार से प्रतिवेदन न भेजे जाने पर चिंता जताई। यह भी कहा कि जिले में राइस मिल जरूर खुलना चाहिए, मैंने पहल भी की थी किंतु जिला प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराया जा सका. जो भी परिस्थितियां हैं, इसी में रास्ता ढूंढने का प्रयास होना चाहिए। झारखण्ड में कोयला है पर नीति में दूरदर्शिता का अभाव है जिस कारण राज्य को नुकसान हो रहा है। मैं इन विषयों को आगे तक ले जानेवाला हूँ ताकि यहां की जानता जागरूक हो.
माननीय वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने घोषणा की कि फरवरी बजट से पूर्व झारखण्ड चैम्बर, पलामू एवं गढ़वा चैम्बर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास से जुड़े प्रस्तावों को बजट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों को उद्योग स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने पर सरकार के फोकस की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि रांची में मैं झारखण्ड चैम्बर के साथ बैठूंगा और एसएलबीसी की बैठक में विशेष आमंत्रित के तौर पर आमंत्रित करूँगा।
प्रमंडल स्तरीय बैठक में चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, संजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, रमेश कुमार, उदय शंकर दुबे, कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभिषेक रामाधीन, मुकेश अग्रवाल, तुलसी पटेल अनीश बुधिया, उप समिति चेयरमैन विनोद अग्रवाल, साहित्य पवन, अमित किशोर, पलामू चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर, मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद, राजदेव उपाध्याय, के अलावा नगर उंटारी, गढ़वा, रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स और पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के सैकड़ो की संख्या में सदस्य शामिल थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव
============
Copyright © 2021-2026 FJCCI