Press Release

Jharkhand Chamber of Commerce Concludes 4th Executive Committee Meeting in Daltonganj.

  • 21Dec-2025

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक:-21/12/2025)
    झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के
    डालटनगंज में झारखण्ड चैम्बर की कार्यकारिणी समिति की चतुर्थ बैठक संपन्न
    =======

    Uploaded Image
    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्तमान सत्र की कार्यकारिणी समिति की चतुर्थ बैठक ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज परिसर, डालटनगंज में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए चैम्बर अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री के साथ हाल में संपन्न हुई बैठक को सकारात्मक बताते हुए कहा कि झारखण्ड चैम्बर संथाल परगना और पलामू क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले में अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, कुटीर एवं लघु उद्योगों को प्रोत्साहन तथा रोजगार सृजन के लिए उद्योग विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर ठोस पहल की जाएगी।
    उन्होंने यह भी कहा कि झारखण्ड चैम्बर की पहल पर राज्यस्तर पर प्रमुख थानों में पुलिस व्यवसायी समन्वय समिति की बैठकें शुरू होने से विधि-व्यवस्था में गुणात्मक सुधार देखने को मिल रहा है। रांची और संथाल परगना प्रमंडल के जिलों में यह बैठकें स्थानीय जिला चैम्बरों के प्रयास से नियमित रूप से हो रही हैं।

    बैठक के दौरान डालटनगंज में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की आवश्यकता पर गंभीर चर्चा हुई। बताया गया कि जियाडा द्वारा जिला प्रशासन से सरकारी भूमि हस्तांतरण का अनुरोध किए जाने के बावजूद अब तक अपेक्षित पहल नहीं हुई है।
    चैम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल ने अवगत कराया कि उद्यमियों की कठिनाइयों को देखते हुए झारखण्ड चैम्बर द्वारा उपायुक्त, डालटनगंज को इस विषय में पुनः पत्राचार किया गया है। संथाल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने पाकुड़, साहेबगंज एवं दुमका में रेल कनेक्टिविटी के अभाव, देवघर प्लास्टिक पार्क के तैयार होने के बावजूद हैंडओवर न होने तथा जामताड़ा में औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकता का मुद्दा उठाया।
    नॉर्थ छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने डीवीसी कमांड एरिया में बिजली कटौती से हो रही परेशानियों और रामगढ़ में ट्रैफिक डीएसपी की नियुक्ति की आवश्यकता पर ध्यान आकृष्ट कराया।

    गुमला के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने गुमला में स्वीकृत 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अस्पताल के निर्माण में हो रही देरी पर चिंता जताई। कोयलांचल प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा ने औद्योगिकरण को गति देने हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, उद्योगों के लिए भूमि की सरल उपलब्धता तथा रॉ मैटेरियल की अनुपलब्धता से राज्य को हो रही राजस्व हानि का विषय उठाया। चैम्बर अध्यक्ष ने सभी मुद्दों पर उद्योग सचिव से वार्ता कर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।

    जेबीवीएनएल द्वारा प्रस्तावित विद्युत टैरिफ पर व्यापारियों ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए नियामक आयोग से पुनर्विचार का आग्रह किया।
    उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि चैम्बर की एनर्जी उप समिति द्वारा टैरीफ का अध्ययन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपाध्यक्ष राम बांगड़ ने स्प्री योजना के अंतर्गत अधिकाधिक नियोक्ताओं से पंजीकरण कराने की अपील की।
    बैठक में झारखण्ड चैम्बर की सदस्यता हेतु प्राप्त आवेदनों को सह सचिव नवजोत अलंग एवं रोहित पोद्दार द्वारा सभा से अनुमोदित कराया गया।

    बैठक में चैम्बर के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभिषेक रामाधीन, अनीश बुधिया, मुकेश अग्रवाल, तुलसी पटेल, मनीष सराफ, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, उप समिति चेयरमैन बिनोद अग्रवाल, साहित्य पवन, अमित किशोर के अलावा पलामू चैम्बर के अध्यक्ष आनंद शंकर, सचिव इंदरजीत सिंह डिम्पल, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजदेव उपाध्यक्ष, आकर्ष आनंद, कृष्णा अग्रवाल, मेदीनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर के अलावा पलामू चैम्बर की महिला विंग की काफी संख्या में सदस्य, गढ़वा चैम्बर, नगर उंटारी चैम्बर के पदाधिकारी और पलामू चैम्बर के सदस्य उपस्थित थे।
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव 
    ==========

Copyright © 2021-2026 FJCCI