Press Release

FJCCI Delegation Meets Chief Minister Hemant Soren.

  • 20Dec-2025

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक:-20/12/2025)
    मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात।
    ============================

    Uploaded Image

    Uploaded Image

    मुख्यमंत्री ने कहा — राज्य सरकार औद्योगिक विकास के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध, उद्योग जगत राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़, सरकार व्यवसाय के अनुकूल वातावरण सृजित करने हेतु निरंतर प्रयासरत।
    ============================
    मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में औद्योगिक विकास, नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा औद्योगिक इकाइयों से संबंधित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को उद्योग जगत के समक्ष उत्पन्न हो रही व्यवहारिक चुनौतियों एवं उनके संभावित समाधानों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की भूमिका राज्य के आर्थिक सशक्तिकरण में अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों और सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में व्यवसाय के वातावरण को और अधिक सरल एवं अनुकूल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि निवेश और रोजगार के अवसरों का विस्तार हो सके। 

    चर्चा के क्रम में यह निर्णय लिया गया कि झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स, उद्योग विभाग के समन्वय से इन्वेस्ट इन झारखण्ड विषय पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन तैयार करेगा, जिसे अन्य राज्यों में प्रस्तुत कर झारखण्ड के लिए पूंजी निवेश आकर्षित किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री ने इसे एक सराहनीय पहल बताते हुए उद्योग विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि एक व्यापारी दूसरे व्यापारी की बात को बेहतर ढंग से समझता है।

    बैठक के दौरान पलामू एवं संताल परगना क्षेत्र में औद्योगिकीकरण को गति देने पर विशेष फोकस किया गया। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस विषय को लेकर गंभीर है और इस दिशा में कई प्रयास प्रारंभ किए जा चुके हैं। बैठक के अंत में माननीय मुख्यमंत्री ने चैंबर से कहा कि वे इसी प्रकार सरकार को निरंतर उपयोगी सुझाव और इनपुट देते रहें।

    इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, सह सचिव रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, मनीष सराफ एवं डॉ. अभिषेक रामाधीन उपस्थित थे।
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव 
    ========================

Copyright © 2021-2025 FJCCI