प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :18/12/2025)
रविवार को डालटनगंज में झारखण्ड चैम्बर की बैठक, तैयारियों को लेकर चैम्बर भवन में समीक्षा की गई
==================

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार, 21 दिसम्बर को डालटनगंज में आयोजित की गई है। यह बैठक पलामू चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आतिथ्य में होगी। इस अवसर पर कार्यकारिणी समिति की बैठक के साथ-साथ एक अतिरिक्त प्रमंडल स्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें पलामू प्रमंडल के पलामू, लातेहार एवं गढ़वा जिले के व्यापारी-उद्यमी शामिल होंगे।
डालटनगंज में प्रस्तावित बैठकों को सफल बनाने हेतु आज चैम्बर भवन में पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, सहभागिता तथा स्थानीय विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पलामू जिले से जुड़ी औद्योगिक एवं व्यापारिक समस्याओं की भी समीक्षा की गई। चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर राज्यस्तरीय दौरे के माध्यम से व्यापार-उद्योग से जुड़ी समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से समझना, उन्हें एकत्रित करना और मुख्यालय स्तर पर उनके समाधान के लिए ठोस पहल करना हमारी प्राथमिकता है। पलामू प्रमंडल के व्यवसायियों के साथ होनेवाली यह बैठक इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।
बैठक में चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार और कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव
================
Copyright © 2021-2025 FJCCI