Press Release

Employers Urged to Avail Benefits of ESIC’s ‘SPREE’ Scheme by December 31.

  • 17Dec-2025

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :17/12/2025)
    31 दिसंबर तक ईएसआईसी की स्प्री योजना का लाभ उठाएं नियोक्ता
    ===============

    Uploaded Image
    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम मुख्यालय के संयुक्त निदेशक सत्यजीत कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज चैम्बर भवन में हुई। बैठक में स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफ एम्प्लॉयर्स एंड एम्प्लॉईज, 2025 (स्प्री) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

    बैठक के दौरान संयुक्त निदेशक सत्यजीत कुमार ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आनेवाले अधिक से अधिक नियोक्ता 31 दिसंबर 2025 से पूर्व अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। उन्होंने स्प्री योजना के तहत चलाए जा रहे विशेष पंजीकरण अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में नियोक्ताओं एवं व्यापारियों को पंजीकरण हेतु किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है, साथ ही पिछले पाँच वर्षों की कोई भी देनदारी इस योजना के अंतर्गत लागू नहीं होगी। यह विशेष छूट 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने सभी नियोजकों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर पंजीकरण कराएं एवं पूर्व देनदारियों तथा भविष्य की परेशानियों से बचें।

    चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने नियोक्ताओं से ईएसआईसी द्वारा संचालित इस विशेष पंजीकरण अभियान (स्प्री) का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह योजना संगठित क्षेत्र के नियोक्ताओं एवं श्रमिकों दोनों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है, जिससे सामाजिक सुरक्षा का दायरा और अधिक विस्तृत होगा। उन्होंने निगम से आग्रह किया कि निश्चित तिथि के उपरांत किसी नियोजक पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाय।  श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत ने कहा कि यह योजना नियोक्ताओं के लिए एक राहतपूर्ण पहल है। उन्होंने सभी पात्र नियोक्ताओं से इस विशेष पंजीकरण अभियान का लाभ उठाकर स्वयं को एवं अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की अपील की।

    बैठक में निगम के उप निदेशक राजेन्द्र टुडू, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार, चैम्बर के उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, सह सचिव नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, तुलसी पटेल, श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, सदस्य अमित किशोर, विनोद तुलस्यान, विनोद अग्रवाल, अजय भंडारी, अभिषेक नेमानी, अभिषेक मोदी सहित कई सदस्यगण उपस्थित रहे।
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव 
    ============

Copyright © 2021-2025 FJCCI