Press Release

Joint Meeting of FJCCI Sub-Committees on Swachh Bharat, Plantation, and Arts & Culture Held at Chamber Bhawan.

  • 16Dec-2025

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :16/12/2025)
    स्वच्छ भारत एवं पौधरोपण तथा फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति की संयुक्त बैठक
    =================

    Uploaded Image
    आज चेम्बर भवन में स्वच्छ भारत एवं पौधरोपण तथा फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई तथा वर्तमान स्वच्छता व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की गई। उप समिति चेयरमैन किशन अग्रवाल ने शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा-भरा बनाए रखने के लिए उप समिति द्वारा निरंतर पौधरोपण अभियान को गति देने की बात कही।

    संयुक्त बैठक में फिल्म, कला एवं संस्कृति से संबंधित विषयों पर भी विमर्श किया गया। उप समिति के चेयरमैन आनंद जालान ने कहा कि फिल्म लापता लेडीज़ के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम श्रेणी में फिल्म फेयर अवार्ड प्राप्त करने वाले दर्शन जालान को चेम्बर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

    बैठक में चेम्बर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उप समिति चेयरमैन किशन अग्रवाल, आनंद जालान, सदस्य प्रमोद सारस्वत, सुभासिष चटर्जी, दुर्गा तिवारी, गिरजा शंकर पेडिवाल, स्वप्ना चटर्जी सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

    रोहित अग्रवाल
    महासचिव
    =================

Copyright © 2021-2025 FJCCI