Press Release

Ranchi's 3 Major Bus Stands to be Modernized: Chamber Welcomes Decision.

  • 09Dec-2025

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :09/12/2025)
    =============
    रांची के तीन प्रमुख बस स्टैंड आईटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा टर्मिनल को नेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकार के निर्णय का फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्वागत किया। माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्राचार में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी देना सराहनीय कदम है। यह पहल रांची की परिवहन व्यवस्था को एक नई दिशा देगी और राजधानी की छवि को मजबूत करेगी।

    चैम्बर के सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का सुदृढ़ होना न केवल यात्रियों बल्कि व्यापार, पर्यटन और समग्र आर्थिक विकास के लिए भी आवश्यक है। बस स्टैंड पर अत्याधुनिक टर्मिनल, विस्तृत शेल्टर, स्वच्छ प्रतीक्षालय, डिजिटल टिकटिंग, पार्किंग, मेंटेनेंस यार्ड, सुरक्षा व्यवस्था और वाणिज्यिक सुविधाओं का विकास निश्चित रूप से परिवहन तंत्र को गति देगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव 
    ====================

Copyright © 2021-2025 FJCCI