प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :08/12/2025)
ट्रांसपोर्ट नगर की उपयोगिता पर बैठक का आयोजन
================

आज चैंबर भवन में रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के साथ मुलाकात कर, सुकुरहुटू में बनाये गये ट्रांसपोर्ट नगर की उपयोगिता पर चर्चा की। यह कहा गया कि ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 बनकर तैयार है किंतु आवंटन की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई। इसे चालू करने से शहर में ट्रॉफिक का लोड काफी हद तक कम हो सकता है। आरजीटीए के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में मजदुर वर्ग तथा ट्रांसपोटर्स के यहां कार्यरत श्रमिकों के लिए आवासीय व्यवस्था नहीं है। पार्किंग स्थल के साथ परिवहन व्यवसाय हेतु कार्यालय भी होना आवश्यक है। यह भी सुझाया गया कि द्वितीय चरण के निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन पडाव हेतु अधिक स्थान की आवश्यकता नहीं है वह पूर्णतः गुड्स ट्रांसपोर्ट एजेंसी ऑफिस के लिए हो, जिसमें गोदाम में से मात्र वाहन से माल उतराई-लदाई की गतिविधियां संपन्न होने के उपरांत वाहन अन्य स्थान वाहन पडाव पर चला जाय। गोदाम में से माल की उतराई-लदाई हेतु प्लेटफॉर्म की व्यवस्था हो एवं सडक की चौडाई तदानुकुल हो। प्रथम चरण का ट्रांसपोर्ट नगर मात्र ट्रक ऑपरेटर्स हेतु है। यानी मात्र वाहन पडाव का ही प्रयोग किया जा सकता है। न कि गुड्स ट्रांसपोर्ट एजेंसी के लिए। निर्माणाधीन फेज-टू के ट्रांसपोर्ट नगर में यह जरूरी है कि विभाग द्वारा ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक कर, उनके सुझाव लिये जायें, तब यह कार्य आगे बढाया जाय।
चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि दिनोंदिन वाहनों की बढती संख्या से उत्पन्न जाम जैसे हालात से निपटने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर का चालू होना बेहद जरूरी है। इसके रख-रखाव, संचालन की नीति एवं प्रक्रिया को लेकर ट्रांसपोटर्स की कुछ वास्तविक चिंताएं भी हैं, जिसका विभागीय स्तर पर मिल-बैठकर समाधान करना जरुरी है। ट्रांसपोटर्स को विश्वास में लेते हुए अन्य बडे शहरों में भी इससे बडे भू भाग में नये ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करना चाहिए। ट्रांसपोटर्स की चिंता को देखते हुए उन्होंने जल्द ही विभागीय मंत्री और सचिव से मिलकर वार्ता के लिए आश्वस्त किया।
बैठक में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, आरजीटीए के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह और पूर्व अध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनिल सिंह चौहान उपस्थित थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव
----------------------------------------------------