Press Release

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्तमान सत्र की कार्यकारिणी समिति की तीसरी बैठक चैम्बर भवन में सम्पन्न हुई।

  • 30Nov-2025
    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक : 30/11/2025)
    कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न
    ----------------------------
    Uploaded Image
     
    Uploaded Image
     
    Uploaded Image
     
    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्तमान सत्र की कार्यकारिणी समिति की तीसरी बैठक, अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में सम्पन्न हुई।
     
    राज्य भर के व्यापारियों की समस्याओं पर त्वरित पहल के उद्देश्य से दिसंबर माह से चैम्बर अध्यक्ष द्वारा विभिन्न जिलों का दौरा कर जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ संवाद स्थापित करने की बात कही गई।
     
    बैठक के दौरान वर्तमान सत्र के लिए कुल 17 उप-समितियों के गठन तथा उनके चेयरमैन के मनोनयन को कार्यकारिणी समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि उप-समितियों की सक्रियता के कारण राज्यस्तरीय समस्याओं के समाधान में चैम्बर को निरंतर सफलता मिल रही है।
     
    संथाल परगना के कुछ जिलों, विशेषकर गोड्डा और पाकुड़ में नगर परिषद द्वारा एंट्री और एग्जिट टैक्स के नाम पर वाहनों से अवैध टोल वसूली जारी रहने पर भी चिंता व्यक्त की गई। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (संथाल परगना) संजय अग्रवाल ने बताया कि फेडरेशन के प्रयासों से पूर्व में साहेबगंज में ऐसी वसूली रोक दी गई थी, किंतु विभागीय निर्देश के बावजूद अन्य जिलों में यह अब भी जारी है, जबकि विभाग का निर्देश सभी जिलों के लिए प्रभावी होना चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए चैम्बर अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि विभागीय सचिव से शीघ्र मुलाकात कर इस पर त्वरित समाधान का आग्रह किया जाएगा।
     
    क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (कोयलांचल) अमरजीत सिंह सलूजा ने कोयलांचल क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं से कार्यकारिणी को अवगत कराया। अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने आश्वस्त किया कि त्वरित कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर विभागीय मंत्री एवं सचिवों से मिलकर समाधान निकाला जाएगा।
     
    इस कार्यकारिणी बैठक में सह-सचिव नवजोत अलंग और रोहित पोद्दार ने 16 आजीवन सदस्यों तथा 2 साधारण सदस्यों के सदस्यता आवेदन प्रस्तुत किए, जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
     
    बाजार टांड स्थित दुकानों के किराया विवाद से जुड़ी समस्या के समाधान में नगर निगम द्वारा दिखाई जा रही उदासीनता पर सदस्यों ने चिंता जताई। कहा गया कि समाधान में विलंब के कारण समस्या धीरे-धीरे और जटिल होती जा रही है, जिस पर नगर विकास विभाग का त्वरित हस्तक्षेप आवश्यक है। लॉ एंड ऑर्डर उप-समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के सहयोग से सभी जिलों में व्यापारियों और जिले के एसपी की संयुक्त बैठक आयोजित कर विधि-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी पहल की जाएगी।
     
    झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित चैम्बर की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता के लिए महासचिव रोहित अग्रवाल ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
     
    बैठक में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह-सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, संजय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक रामाधीन, तुलसी पटेल, मुकेश अग्रवाल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, विनीता सिंघानिया, विकास विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष आर.के. सरावगी, मनोज नरेडी, पवन शर्मा, पूर्व सचिव आर.के. चौधरी, सदस्य पूनम आनंद, आनंद जालान, किशन अग्रवाल एवं प्रियंक भगत समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव 
    ===========

Copyright © 2021-2025 FJCCI