Press Release

भवन नियमितीकरण योजना को शीघ्र लागू करने की मांग पर चैम्बर प्रतिनिधिमंडल की माननीय मंत्री से मुलाकात ।

  • 21Nov-2025
    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :21/11/2025)
    भवन नियमितीकरण योजना को शीघ्र लागू करने की मांग पर चैम्बर प्रतिनिधिमंडल की माननीय मंत्री से मुलाकात
    ===================
    Uploaded Image
    झारखण्ड में भवन नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने के मुद्दे पर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में आज झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुदिव्य कुमार से मुलाकात की। फेडरेशन चैम्बर के आग्रह पर माननीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस योजना को जल्द ही कैबिनेट से अनुमोदन प्रदान किया जाएगा।
     
    चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि राज्य में वर्षों पूर्व निर्मित भवनों/मकानों को नियमित करने के उद्देश्य से झारखण्ड सरकार द्वारा अनाधिकृत निर्माण को नियमितीकरण करने के लिए योजना 2022 (2023) का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इस जनहितकारी योजना को सर्वसुलभ बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देश में नगर विकास विभाग के आमंत्रण पर प्रस्तावित ड्राफ्ट का विधिवत् अध्ययन एवं समीक्षा कर, फेडरेशन चैंबर द्वारा क्रेडाई, बिल्डर एसोसिएशन और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट, झारखण्ड चैप्टर के सहयोग से राज्यवासियों के अनुकूल प्रस्ताव/सुझाव भी विभाग को समर्पित किया गया था। राज्य के लाखों लोगों की भावनाएँ इस योजना से जुड़ी हैं और वे लंबे समय से अपने भवनों/मकानों को नियमित कराने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विभाग द्वारा प्रस्तावित इस योजना के प्रभावी होते ही न केवल आम जनता को राहत मिलेगी बल्कि राज्य सरकार के राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। आग्रह किया गया कि विभाग द्वारा प्रस्तावित भवन नियमितीकरण योजना को शीघ्र प्रभावी किया जाय ताकि जनसामान्य को राहत मिल सके।
     
    मुलाकात के क्रम में पर्यटन विकास पर भी चर्चा हुई। नेतरहाट में जंगल सफारी की शुरुआत होने पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार को बधाई देते हुए इसे पर्यटन विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। चैम्बर अध्यक्ष के अनुरोध पर माननीय मंत्री ने फेडरेशन चैम्बर के सहयोग से राज्य में टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित करने पर सहमति भी जताई।
     
    प्रतिनिधिमण्डल में उपाध्यक्ष राम बांगड़ सह सचिव रोहित पोद्दार एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री शामिल थे। 
    -
    *रोहित अग्रवाल* 
    महासचिव 

Copyright © 2021-2025 FJCCI