प्रेस विज्ञप्ति
यूथ एंटरप्रिन्योर उप समिति की बैठक
============
झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की यूथ एंटरप्रिन्योर उप समिति की आज चैम्बर भवन में संपन्न हुई बैठक में समिति गठन की प्रक्रिया पूरी की गई। साथ ही समिति की भावी योजनाओं और गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में एडुकेट, ट्रेनिंग, सपोर्ट और इंक्यूबेट, चार प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित कार्यक्रम तैयार करने का निर्णय लिया गया।
उप समिति के चेयरमैन श्री मोहित जालान ने कहा कि हमारी उप समिति द्वारा इस वर्ष विशेष रूप से एडुकेट और ट्रेनिंग पर जोर दिया जाएगा। जल्द ही एक पॉडकास्ट सीरीज लॉन्च की जाएगी जिसमें शहर के सफल उद्यमी अपने विजन साझा करेंगे तथा बताएंगे कि नई पीढ़ी कैसे मॉडर्न सोच और इनोवेशन के साथ व्यापार को आगे बढ़ा सकती है। इसके अतिरिक्त, स्मार्ट ट्रेनरों को आमंत्रित कर विभिन्न बिजनेस वर्कशॉप आयोजित किये जायेंगे। साथ ही आईआईएम धनबाद और रांची जैसे शैक्षणिक संस्थानों के साथ टाईअप कर युवा उद्यमियों के लिए नए-नए ट्रेनिंग एवं एडुकेशन सेशन शुरू किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य 16 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे युवाओं के विजन को विस्तार देना है जो व्यापार में हैं या व्यापार के क्षेत्र में आना चाहते हैं। उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि हमारा मानना है कि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के माध्यम से राज्य के युवा उद्यमियों को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
उपाध्यक्ष राम बांगड़ ने कहा कि हमारा उद्देश्य उन युवाओं के विजन को मजबूत और व्यापक बनाना है जो व्यापार में हैं या व्यापार के क्षेत्र में कदम रखना चाहते हैं। बैठक में चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, सह सचिव रोहित पोद्दार, उप समिति चेयरमैन मोहित जालान, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, मनीष सराफ उपस्थित थे।
=================================
प्रेस विज्ञप्ति
एमएसएमई उप समिति की बैठक
================
झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की एमएसएमई उप समिति की बैठक आज चैम्बर भवन में आयोजित की गई। बैठक में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नीतियों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष चर्चा हुई ताकि अधिक से अधिक उद्यमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। यह निर्णय लिया गया कि विभागीय समन्वय से चैम्बर द्वारा एमएसएमई से जुडी योजनाओं पर वर्कशॉप और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उप समिति चेयरमैन विकास विजयवर्गीय ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर हमारे राज्य की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है। हमारा प्रयास है कि सरकार की नीतियाँ और योजनाएँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें। हम उद्यमियों को जागरूक करने के लिए नियमित वर्कशॉप, इन्फॉर्मेशन सेशन और आउटरीच प्रोग्राम आयोजित करेंगे ताकि प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर को नई गति और मजबूती मिल सके। राज्य के उद्योगों, ट्रेडर्स, सेवा प्रदान करनेवाले व्यापारियों को केंद्र व राज्य की नीतियों से अधिकाधिक लाभान्वित कराने के लिए प्रयास किया जायेगा।
बैठक में चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, सह सचिव रोहित पोद्दार, उप समिति चेयरमैन विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल और मनीष सराफ उपस्थित थे।
==========================================
प्रेस विज्ञप्ति
इम्पोर्ट–एक्सपोर्ट उप समिति की बैठक संपन्न
=================
फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की इम्पोर्ट–एक्सपोर्ट उप समिति की बैठक आज चैम्बर भवन में आयोजित की गई। बैठक में उप समिति का गठन करते हुए झारखण्ड से निर्यात की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि उप समिति द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सहयोग से आगामी 2 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण वेबिनार आयोजित किया जाएगा। वेबिनार का विषय होगा अपने प्रोडक्ट को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट कैसे करें और एक्सपोर्ट के लिए मार्केट कैसे करें।
उप समिति के चेयरमैन विवेक टिबड़ेवाल ने इम्पोर्ट–एक्सपोर्ट में रुचि रखनेवाले सभी चैम्बर सदस्यों से इस वेबिनार में शामिल होने की अपील की।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, सह सचिव रोहित पोद्दार, उप समिति चेयरमैन विवेक टिबड़ेवाल, कार्यकारिणी सदस्य मनीष सराफ, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री तथा सदस्य श्रवण राजगढ़िया उपस्थित थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव