Press Release

झारखण्ड चैम्बर और रांची सीए सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से ईएसआईसी आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन |

  • 19Nov-2025
    प्रेस विज्ञप्ति 
    झारखण्ड चैम्बर और रांची सीए सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से ईएसआईसी आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन 
    ===========
    Uploaded Image
    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और रांची सीए सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आज चैम्बर भवन में ईएसआईसी के आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम, (ईएसआईसी) भारत सरकार के अंतर्गत श्रम और रोजगार मंत्रालय जो संगठित क्षेत्रों में कार्यरत वैसे श्रमिकों/कामगारों जिनकी मासिक आय रु. 21000/- या उससे से कम है, को स्वयं एवं उनके आश्रितों को एक मजबूत बहुमुखी सामाजिक सुरक्षा (जैसे कि – चिकित्सा हितलाभ, नगद हितलाभ, अपंगता हितलाभ, मातृत्व हितलाभ एवं आश्रित हितलाभ) प्रदान करता है |
     
    बीमा निगम की तरफ से बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा ने विशेष रजिस्ट्रेशन अभियान स्प्री योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बीमा युक्त के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत किसी नियोजन और व्यापारी को अपने रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करना है और पिछले 5 वर्ष की कोई भी देनदारी इस अभियान के तहत नहीं आती है। यह छूट 1 जुलाई से 31 दिसम्बर 2025 तक है। उन्होंने सभी नियोजकों से आग्रह किया कि वह इस अभियान के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर पिछले देनदार और परेशानी से बचें।
     
    चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि ईएसआईसी द्वारा चलाया जा रहा विशेष रजिस्ट्रेशन अभियान (स्प्री) संगठित क्षेत्र के नियोक्ताओं और श्रमिकों दोनों के लिए महत्वपूर्ण पहल है। इस अभियान से न केवल श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ने में सहजता होगी, बल्कि व्यापारियों और उद्योगों को भी पुराने बोझ, दायित्वों एवं जटिल प्रक्रियाओं से राहत मिलेगी। हम झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से ईएसआईसी टीम का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमारे बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। चैम्बर के श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत ने नियोक्ताओं से आग्रह किया कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर समय पर रजिस्ट्रेशन कराएं और श्रमिक-हित तथा उद्योग-हित दोनों को सुरक्षित करें। रांची सीए सोसाइटी के चेयरमैन प्रवीण सिन्हा ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से रांची सीए सोसाइटी और झारखण्ड चैम्बर व्यापार जगत की समस्याओं को सरल बनाने के प्रयास जारी रखेगा।
     
    बीमा आयुक्त द्वारा प्रणय सिन्हा ने सभी एंपलॉयर से इस योजना का अधिकतम फायदा उठाने की अपील की। ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन द्वारा नियोजकों के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने झारखण्ड चैम्बर और रांची सीए सोसाइटी को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और ऐसे आयोजन को निरंतर करने का वादा किया। बैठक में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, रांची सीए सोसाइटी के चेयरमैन प्रवीण सिन्हा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, चैम्बर के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, सीए पंकज मक्कड़, कुणाल धेलानी, विनय भाकर, विनोद बंका, दीपक पटेल, राजीव टाक, अविनाश दिवान, मनीषा बियानी, श्रद्धा बगला, राजीव कमल बिट्टू, नीलेश पटेल के अलावा कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ 50 से अधिक सीए और व्यापारी शामिल हुए।
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव 
    =====================

Copyright © 2021-2025 FJCCI