प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :13/11/2025)
झारखण्ड चैंबर द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन
================
राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार, दिनांक 16 नवंबर को 10, 20, और 50 कि.मी साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। यह सुबह 6 बजे मोरहाबादी मैदान से शुरू होगा जो रिंग रोड, चंदवे पहाड, पतरातू घाटी होते हुए वापस आयेगा। साइक्लोथॉन में शामिल होने के ईच्छुक शहरवासी
https://rzp.io/rzp/UhRTiCT5 पर स्वयं को रजिस्टर्ड करा सकते हैं। साइक्लोथॉन में शामिल होने के लिए स्वयं की साइकल और हेलमेट लाना अनिवार्य है। निबंधन शुल्क 400 रू0 है। जितने लोग साइक्लिंग करेंगे, सभी को फीनीशर मेडल मिलेगा।
साइक्लोथॉन को सफल बनाने में झारखण्ड चैंबर की स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरमेन गौतम शाही, रांची के बाईसाइकल मेयर कनिष्क पोद्दार, सदस्य प्रत्यक्ष साबू, अवनीष मित्रा, विकास सिन्हा, चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव रोहित पोद्दार, नवजोत अलंग का मुख्य योगदान है।
महासचिव रोहित अग्रवाल ने यह भी अवगत कराया कि रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में चैंबर द्वारा शनिवार, 15 नवंबर को चैंबर भवन में नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें डाइबेटोलॉजीस्ट, फीजीशीयन, ईएनटी, मैक्सिलोफेसियल, ओरल एंड डेंटल सर्जन, फिजीयोथेरेपिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर्स उपस्थित रहेंगे। उन्होंने मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में अधिक से अधिक शहरवासियों को शामिल होकर, शिविर का लाभ उठाने की अपील की।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव