Press Release

शहर की यातायात व्यवस्था पर बैठक

  • 11Nov-2025
    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :11/11/2025
    शहर की यातायात व्यवस्था पर बैठक
    ===========
    Uploaded Image
    Uploaded Image
     
    रांची शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर आज चैंबर भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह और डीएसपी प्रमोद केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। शहर को जाममुक्त बनाने के उद्देश्य से झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा द्वारा ट्रैफिक एसपी को एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा गया जिसपर उन्होंने जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। 
     
    बैठक में ट्रॉफिक उप समिति के चेयरमेन मुकेश पाण्डेय ने शहर के विभिन्न चौराहों पर लेफ्ट टर्न को फ्री रखने के लिए साइनेज बोर्ड लगाने तथा बिना परमिट चल रहे ऑटो और ई-रिक्शा पर रोक लगाने की मांग रखी। यह भी बताया गया कि मेन रोड पर अतिक्रमण अभियान के दौरान ठेले-खोमचेवाले आसपास की गलियों में चले जाते हैं, जिससे वहां भीषण जाम की स्थिति बन जाती है। चैंबर उपाध्यक्ष राम बांगड ने कहा कि शहर में जो भारी मालवाहक वाहन आते हैं उन्हें दिन में शहर से बाहर निकलने के लिए दो घंटे का समय निर्धारित करना चाहिए ताकि उनके रहने से जो जाम रहता है वह ना रहे। यह भी कहा कि स्कूली बसों को उनकी छुट्टी के समय के हिसाब से व्यवस्थित रूप से रेगुलेट करने की आवश्यकता है ताकि एक साथ सडकों पर अन्यथा दबाव न बने। इस हेतु स्कूलों को आपस में समन्वय बनाकर, छुट्टी करने के अंतराल में थोडे थोडे अंतराल पर छुट्टी की घोषणा की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अपर बाजार एक बडी मंडी है, यहां पर सुगम यातायात के लिए ट्रॉफिक पुलिस की स्थायी नियुक्ति की आवश्यकता है।
     
    सदस्यों ने एचईसी के पास साइक्लिंग ट्रैक पर अतिक्रमण हटाने (विशेषकर सुबह 6 से 9 बजे तक), कटहल मोड़ पर स्थायी ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली लगाने, व्हाइट लाइन के पालन में सख्ती बरतने तथा खराब पड़ी ट्रैफिक लाइट्स की मरम्मत का सुझाव दिया। यह भी उल्लेख किया गया कि बूटी मोड़ चौक पर पुनः बस और लोकल टेम्पो के ठहराव से यातायात बाधित हो रहा है, जिसे नियंत्रित किया जाना चाहिए। बैठक में यह भी बताया गया कि इटकी रोड से किशोरी यादव चौक तक कुछ लोगों द्वारा गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली की जा रही है जिससे जाम की समस्या बढ़ रही है।
     
    चैंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर बनकर तैयार है, परन्तु आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। इसे चालू करने से शहर का बोझ काफी हद तक कम हो सकता है। उन्होंने अपर बाजार में निगम के यार्ड से उत्पन्न यातायात बाधा पर भी चिंता जताई। पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि चैंबर सड़कों पर व्यवसायिक गतिविधियों का कभी समर्थन नहीं करता। उन्होंने एरिया-वाइज वेंडिंग जोन बनाने का सुझाव दिया जिससे यातायात समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि मेन रोड, हनुमान मंदिर के पास लगनेवाले जाम की समस्या के समाधान के लिए मंदिर समिति तत्पर है। ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त बैठक कर एक समाधान निकाला जा सकता है। मंदिर समिति प्रशासन के दिशा निर्देश में बगल में स्थित पार्किंग से भी मंदिर का गेट खोलने के लिए तैयार है जिससे मुख्य सडक पर यातायात सुगम हो सके।
     
    जेसीपीडीए अध्यक्ष संजय अखौरी ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे तीन पहिया वाहनों को नो-एंट्री के समय छूट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब तीन नए फ्लाईओवर चालू होने से शहर में जाम की समस्या कम हुई है, अतः आवश्यक आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। आरजीटीए के प्रभाकर सिंह ने कहा कि मालवाहक वाहन शहर में जाम का कारण नहीं हैं, अतः उन्हें नो-एंट्री से छूट दी जानी चाहिए। लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि मास्टर प्लान 2037 के अनुसार रांची में ट्रैफिक इंजीनियर की नियुक्ति आवश्यक है ताकि सड़कों की वैज्ञानिक ढंग से योजना बन सके।
     
    डीएसपी ट्रैफिक प्रमोद केसरी ने बताया कि रांची में ट्रैफिक रुकता नहीं बल्कि स्लो है क्योंकि सड़कों की क्षमता सीमित है। उन्होंने कहा कि मेन रोड में ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश पहले ही प्रतिबंधित है और भविष्य में लालपुर से जेल मोड़ तक भी ऐसी व्यवस्था लागू की जा सकती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम परमिट जारी करने में सीमा निर्धारित करे, तो स्थिति और बेहतर होगी। इसपर निगम के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई की जायेगी।
     
    एसपी ट्रैफिक राकेश सिंह ने व्यवसायियों से अपील की कि वे अपनी दुकान का सामान सड़क पर न रखें और यदि कोई ठेला-खोमचा जबरदस्ती दुकान के सामने लगाता है तो तत्काल थाना प्रभारी या डीएसपी ट्रैफिक को सूचित करें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के साथ बैठक कर पिक ऑवर में बसों के दबाव को कम करने पर विचार किया जाएगा। खराब ट्रैफिक सिग्नल को ठीक कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है और जल्द सुधार देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि चैंबर के साथ हुई यह बैठक परिणामोन्मुख होनी चाहिए। ट्रैफिक सुधार में जहां भी हमारी आवश्यकता होगी हम सदैव उपलब्ध रहेंगे।
     
    चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि रांची शहर की यातायात समस्या का समाधान केवल प्रशासन की नहीं बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। चैंबर सदैव शहर को जाममुक्त और व्यवस्थित बनाने के प्रयासों में सहयोगी रहेगा। आज की बैठक में कई व्यावहारिक निर्णय लिये गये हैं, जिन पर शीघ्र अमल से निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
     
    बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष राम बांगड, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, विनीता सिंघानिया, तुलसी पटेल, पूजा ढाढा, विकास विजयवर्गीय, अनिश बुधिया, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, कुणाल अजमानी, ट्रॉफिक उप समिति के चेयरमेन मुकेश पाण्डेय, सदस्य पूनम आनन्द, संजय अखौरी, निरंजन शर्मा, आनंद जालान, अंकिता वर्मा, शषांक भारद्वाज, कुणाल विजयवर्गीय, दीपक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंजय पचेरिवाल, प्रभाकर सिंह, रमेश साहू, दीपक मुरारका, महेंद्र सिंह, निलेश चौधरी, किशन अग्रवाल, राजीव चौधरी, सुनिल अग्रवाल, संजय सिंह, सुनिल गुप्ता समेत कई व्यापारी उपस्थित थे।
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव 

Copyright © 2021-2025 FJCCI