प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :11/11/2025)
राज्य स्थापना दिवस पर झारखण्ड चैम्बर के द्वारा वृहद् पौधरोपण अभियान
================
झारखण्ड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सिद्धो कान्हो पार्क में वृहद् स्तर पर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चैंबर के सदस्यों ने उपस्थित होकर पौधे लगाए और हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में स्वच्छ भारत एवं पौधरोपण उप समिति का विशेष योगदान रहा।
उक्त जानकारी देते हुए चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि झारखण्ड के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होना हम सबके लिए गर्व का विषय है। पौधरोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का कार्य नहीं, बल्कि यह आनेवाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। झारखण्ड चैम्बर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। चैम्बर के स्वच्छ भारत एवं पौधरोपण उप समिति के चेयरमैन किशन अग्रवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य रांची को हराभरा और स्वच्छ बनाना है। इस दिशा में चैंबर की पहल तभी सफल होगी जब हर सदस्य स्वयं एक पौधा लगाने का संकल्प ले।
इस अवसर पर चैम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, तुलसी पटेल, अनीश बुधिया, मनीष सराफ, पूजा ढाढा, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, पूर्व सचिव आरके चौधरी, स्वच्छ भारत पौधरोपण उप समिति के चेयरमैन किशन अग्रवाल, सदस्य निरंजन शर्मा, अमित किशोर, साहित्य पवन, आनंद जालान, राजू चौधरी, प्रमोद सारस्वत, श्रवण राजगढ़िया के अलावा कई गणमान्य सदस्यों ने शामिल होकर हरित झारखण्ड के संकल्प को मजबूत किया।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव