प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :10/11/2025)
एयरपोर्ट निदेशक के साथ झारखण्ड चैंबर की वार्ता
=============
फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार के साथ हुई। इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर के ओएसडी अविनाश कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक में एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई जिनमें मुख्य रूप से एयरपोर्ट पर पार्किंग एवं एग्ज़िट गेट सिस्टम में सुधार, फास्ट टैग को पुनः सक्रिय करने तथा 9 मिनट फ्री एग्ज़िट को सुचारु बनाने का सुझाव दिया गया। सर्दियों में फ्लाइट कैंसिलेशन को रोकने हेतु आधुनिक कैट थ्री तकनीक लगाने का आग्रह किया गया। एयरलाइंस द्वारा स्लॉट बुक करने के बावजूद फ्लाइट न शुरू करने की समस्या पर कड़ा रुख अपनाने का भी आग्रह किया गया।
उप समिति चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू और श्रवण राजगढिया ने संयुक्त रूप से रांची से नई फ्लाइट्स एवं रूट्स शुरू करने के प्रस्ताव जैसे जयपुर, गोवा, रायपुर, वाराणसी, बागडोगरा, गुवाहाटी, सूरत, विशाखापट्टनम, अमृतसर आदि शहरों समेत रनवे विस्तार एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत को शीघ्रता से आगे बढ़ाने का आग्रह किया। साथ ही टर्मिनल के बाहर सीटिंग एरिया, वॉशरूम एवं ओपन एयर रेस्तरां की सुविधा उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा कहा गया कि इन सुधारों से झारखंड के यात्रियों, एयरलाइंस तथा व्यापार जगत सभी को लाभ मिलेगा।
बैठक के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इन सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया और कहा कि यात्री सुविधा को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ निरंतर समन्वय बनाकर यात्री सुविधा में सुधार किये जायेंगे।
चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि झारखण्ड राज्य गठन को अब 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं और राज्य निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है। उद्योग, व्यापार एवं पर्यटन से जुड़ी आर्थिक गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में रांची एयरपोर्ट से न केवल अधिक घरेलू उड़ानों की शुरुआत आवश्यक है बल्कि अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रारंभ की जायें। इससे राज्य की पहचान राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर और सशक्त होगी तथा व्यापार और निवेश को भी नई गति मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आग्रह किया कि एयरपोर्ट से संबंधित टेंडर एवं अवसरों की जानकारी चैंबर के साथ साझा की जाय ताकि राज्य के व्यापारी-उद्यमी अधिक अवसरों का लाभ उठा सकें।
प्रतिनिधिमंडल में झारखण्ड चैंबर के उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, सिविल एविएशन उप समिति के चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू, श्रवण कुमार राजगढ़िया, कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री शामिल थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव