Press Release

चैम्बर भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

  • 09Nov-2025
    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :09/11/2025)
    चैम्बर भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
    ================
    Uploaded Image
    Uploaded Image
    Uploaded Image
     
    झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज चैम्बर भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों, व्यापारियों, प्रोफेशनल्स एवं आम नागरिकों ने स्वेच्छा से भाग लेकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में लाइफ सेवर्स और सदर अस्पताल, रांची की टीम की ओर से तकनीकी सहयोग और ब्लड कलेक्शन की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर चैम्बर के कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व अध्यक्षगण, विभिन्न उप समितियों के चेयरमैन एवं सदस्य पूरे उत्साह से उपस्थित रहे। 
     
    चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और संकल्प का दिन है। रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य में समाज की भागीदारी से बेहतर उत्सव कोई नहीं हो सकता। झारखण्ड चैम्बर सदैव सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए तत्पर रहा है और आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा। महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि चैम्बर का उद्देश्य केवल व्यापारिक विकास तक सीमित नहीं है बल्कि समाज की सेवा में योगदान देना भी हमारी प्राथमिकता है। आनेवाले समय में हम स्वास्थ्य, पर्यावरण और जनजागरूकता से जुड़े अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।
     
    शिविर में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलग, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, तुलसी पटेल, पूजा ढाढा, पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, लाइफ सेवर्स संस्था के अतुल गेरा, सदस्य निरंजन शर्मा, अमित किशोर, पूनम आनंद, जसविंदर सिंह, किशन अग्रवाल, आनंद पसारी, कुणाल विजयवर्गीय, राजू चौधरी समेत कई लोग शामिल हुए। 
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव 

Copyright © 2021-2025 FJCCI