Press Release

थ्री ई-एम्प्लॉयमेंट, एम्पावरमेंट और इकोनोमिक ग्रोथ पर कार्यशाला का आयोजन

  • 08Nov-2025
    प्रेस विज्ञप्ति
    थ्री ई-एम्प्लॉयमेंट, एम्पावरमेंट और इकोनोमिक ग्रोथ पर कार्यशाला का आयोजन
    ----------------------
    Uploaded Image
     
    फ़ेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ द्वारा थ्री ई, एम्प्लॉयमेंट, एम्पावरमेंट और इकनोमिक ग्रोथ पर का कार्यशाला का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया। कार्यशाला के आयोजन में महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन झारखण्ड रेडीमेड गारमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिताभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य झारखंड को देश के प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग एवं प्रोडक्शन हब के रूप में विकसित करने के साझा मिशन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। कार्यक्रम में उद्योग विशेषज्ञों, उद्यमियों और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा रोजगार सृजन, महिला उद्यमिता विकास और ग्रामीण कौशल संवर्धन के माध्यम से वस्त्र निर्माण क्षेत्र में नये अवसरों पर चर्चा की।
     
    डॉ. शिप्रा, कार्यक्रम संयोजक, झारखण्ड रेडीमेड गारमेंट फ़ाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सफलतापूर्वक किया गया। कार्यशाला के दौरान जेआरजीए फ़ाउंडेशन की टेप, मॉडल की विशेष प्रस्तुति दी गई जो महिला सशक्तिकरण, कारीगरों एवं एमएसएमइ इकाइयों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मेड इन झारखंड ब्रांड को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभिनव पहल है।
     
    कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के रूप में हरनाम सिंह नमधारी, डॉ. सीमा सिंह, एवं आस्था किरण ने कौशल विकास, नवाचार एवं औद्योगिक प्रगति पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने जेआरजीए फ़ाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चैम्बर हमेशा ऐसे प्रयासों को समर्थन देता रहेगा जो झारखंड में रोजगार एवं औद्योगिक विकास को नई दिशा दें। कार्यक्रम के अंत में उद्योग संगठनों, सरकारी विभागों एवं व्यापारिक संघों के बीच समन्वय को और सशक्त करने तथा झारखंड को एक सशक्त वस्त्र एवं परिधान उत्पादन केंद्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया गया। हमें पूर्ण विश्वास है कि झारखण्ड चैम्बर भविष्य में भी जेआरजीए फाउंडेशन के इस मिशन को निरंतर सहयोग प्रदान करेगा ताकि झारखंड को भारत का प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग एवं प्रोडक्शन हब बनाया जा सके।
     
    कार्यषाला में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष राम बांगड, प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण, कार्यकारिणी सदस्य तुलसी पटेल, मुकेश अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, सदस्य निधि झुनझुनवाला, डॉ सुशील कुमार, प्रभा त्रिवेदी, सरीता देवी, निमीषा कुमारी, ललिता कुमारी, वर्षा कुमारी, राजीव चौधरी, शालिनी अखौरी, स्वाती सिन्हा, अचला चौहान, श्रवण राजगढिया, नूतन झा, राकेश कुमार, मनोज त्रिवेदी, सत्यजीत कुमार, भीम प्रसाद, पम्मी कुमारी, राजेश अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, पिंकी कुमारी, सोनू कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे। 
    -
    रोहित अग्रवाल
    महासचिव

Copyright © 2021-2025 FJCCI