प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :08/11/2025)
लॉजिस्टीक पार्क उप समिति की बैठक
================
झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के लॉजिस्टीक पार्क उप समिति की बैठक चैंबर भवन में हुई। आरसीसी भवनों की भांति नॉन आरसीसी संरचना-निर्माण पर लग रहे लेबर सेस के कारण हो रही कठिनाईयों पर सदस्यों द्वारा चिंता जताई गई। कहा गया कि चैंबर द्वारा लगातार इसपर पुनर्विचार का आग्रह किया जाता रहा है किंतु अब तक इस दिशा में कार्रवाई नहीं होने तथा पुनः दरों में वृद्धि किये जाने से अनावश्यक कठिनाईयां हो रही हैं। उप समिति चेयरमेन अविराज अग्रवाल ने कहा कि विभाग द्वारा आरसीसी और नॉन आरसीसी निर्माण को अलग-अलग करने की अनुशंसा की जानी चाहिए ताकि लेबर सेस के भुगतान में हो रही परेशानी का समाधान संभव हो सके। यह निर्णय लिया गया कि पुनः इस मामले में चैंबर द्वार विभागीय सचिव से मिलकर इसपर कार्रवाई का आग्रह किया जायेगा।
बैठक में सदस्यों ने रिंग रोड, स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर स्ट्रीट लाईट की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि स्ट्रीट लाइट के अभाव में लगातार छिनतई जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। यह निर्णय लिया गया कि चैंबर द्वारा इस मामले में विभागीय अधिकारियों को पत्राचार कर अवगत कराया जायेगा।
बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, कार्यकारिणी सदस्य तुलसी पटेल, उप समिति चेयरमेन अविराज अग्रवाल, सदस्य अखिल सरावगी, आदित्य मसकरा, मनमीत सिंह उपस्थित थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव