Press Release

जीएसटी उप समिति की बैठक

  • 08Nov-2025
    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :08/11/2025)
    जीएसटी उप समिति की बैठक
    ==============
    राज्य जीएसटी सलाहकार समिति की बैठक पिछले कई वर्षों से नहीं होने से हो रही समस्या पर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा चिंता जताई गई। जीएसटी उप समिति की चैंबर भवन में हुई बैठक में कहा गया कि सरकार के सर्वे में भी यह देखा गया है कि सलाहकार समितियों की बैठक और सुझाव से कई सकारात्मक परिणाम आये हैं, जबकि प्रदेश में गठित राज्य जीएसटी सलाहकार समिति की बैठकें पिछले पांच वर्षों से अधिक अवधि से नहीं हुई हैं। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने यह भी अवगत कराया कि वाणिज्यकर विभाग के विभिन्न अंचल कार्यालयों में पत्रों की रिसीविंग नहीं दी जाती। साथ ही कई मामलों में दाखिल किये गये दस्तावेजों पर संज्ञान नहीं लेकर मनमाने ढंग से ऑर्डर पास कर दिया जाता है जिससे व्यापारियों को अनावश्यक कठिनाईयों का सामना करना पडता है। यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही विभागीय सचिव से मिलकर, इन समस्याओं के निदान की पहल की जायेगी। बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष राम बांगड, प्रवीण लोहिया और जीएसटी (स्टेट) उप समिति के चेयरमेन ज्योति पोद्दार उपस्थित थे। 
    -
    रोहित अग्रवाल
    महासचिव

Copyright © 2021-2025 FJCCI