Press Release

पुलिस व्यवसायी समन्वय समिति की बैठक संपन्न

  • 07Nov-2025
    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :07/11/2025)
    पुलिस व्यवसायी समन्वय समिति की बैठक संपन्न
    Uploaded Image
     
    ===========
    शहर की विधि व्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस व्यवसायी समन्वय समिति की बैठकों का प्रारंभ आज से प्रारंभ किया गया। आज झारखण्ड चैंबर की पहल पर कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यापारियों और संगठनों की एक बैठक कोतवाली थाना में हुई। बैठक में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो के अलावा थाना क्षेत्र के व्यापारी व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
     
    बैठक के दौरान क्षेत्र की विधि-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। व्यापारियों के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया कि बड़ा तालाब और आसपास के क्षेत्रों में थाना द्वारा नशाखोरी एवं असामाजिक गतिविधियों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा। पुलिस और व्यवसायी वर्ग के बीच त्वरित सूचना एवं संवाद सुनिश्चित करने हेतु कोतवाली थाना द्वारा एक वॉट्सएप ग्रुप का गठन भी किया गया।
     
    चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विधि व्यवस्था का मजबूत होना बेहद आवश्यक है। इस हेतु पुलिस और व्यापारी वर्ग का परस्पर समन्वय आवश्यक है। चैंबर द्वारा इस तरह की समन्वय बैठकों को सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से आयोजित किया जायेगा। लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि चैंबर का प्रयास है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस और व्यवसायी के बीच नियमित संवाद बना रहे ताकि किसी भी आपराधिक या विवादित स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। इससे व्यवसायियों में विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
     
    बैठक में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमेन मुकेश कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, सदस्य पूनम आनंद, अंजय सरावगी के अलावा जेजे रोड ट्रेडर्स एसोसियेशन, रंगरेज गली, सोनार पट्टी, सेवा सदन पथ के अलावा अपर बाजार के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारी उपस्थित थे।
    -
    रोहित अग्रवाल
    महासचिव

Copyright © 2021-2025 FJCCI