Press Release

आयुष स्वास्थ्य उप समिति की एक बैठक।

  • 06Nov-2025
    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :06/11/2025)
    आयुष स्वास्थ्य उप समिति की बैठक
    ===========
    Uploaded Image
     
    झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की आयुष स्वास्थ्य उप समिति की एक बैठक चैंबर भवन में हुई। चर्चाओं के क्रम में प्रदेश में एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक अभियान चलाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा में इतनी शक्ति है कि यह बिना दवा के भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकती है। यह निर्णय लिया गया कि इस प्राचीन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जन-जन तक एक्यूप्रेशर के लाभ पहुंचाने हेतु जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि राज्यस्तर पर जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ संवाद स्थापित कर एक्यूप्रेशर के महत्व को रेखांकित किया जायेगा। उप समिति चेयरमेन रमाशंकर बागडिया ने 23 नवंबर को रांची में इस प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत करने की बात कही। 
     
    बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, अनिष बुधिया, उप समिति चेयरमैन रमाशंकर बागडिया, सदस्य प्रकाश चंद्र झा, हिमांशु शेखर, ओम प्रकाश अग्रवाल, विकास टिबडेवाल, अजीत कुमार, संतोष झा, प्रदीप चौधरी, प्रकाश कुमार, एवं रेखा कुमारी उपस्थित थे।
    -
    रोहित अग्रवाल
    महासचिव

Copyright © 2021-2025 FJCCI