प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :03/11/2025)
श्रम उप समिति की बैठक
===========
आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की श्रम उप समिति की बैठक चैंबर भवन में हुई। बैठक में श्रमिकों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। यह कहा गया कि ईएसआईसी के अंतर्गत आनेवाले श्रमिकों के भुगतान से जुड़े सभी लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा किया जाना चाहिए। यह सुझाया गया कि विभाग द्वारा नियोजक एवं श्रमिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया जाए ताकि वे विभाग से संबंधित अपनी किसी भी समस्या का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकें।
बैठक में सदस्यों द्वारा यह भी प्रस्ताव दिया गया कि ईएसआईसी द्वारा समय-समय पर चैंबर भवन में सेमिनार आयोजित किए जाएं, जिससे चालान जमा करने की प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों को दूर किया जा सके। साथ ही, चैंबर भवन में शिविर लगाकर नियोजकों और श्रमिकों का ऑन-साइट पंजीकरण कराने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। उप समिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत ने कहा कि राज्य के सभी सदर अस्पतालों को ईएसआईसी के साथ टाई-अप किया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जमशेदपुर के निजी अस्पतालों को ईएसआईसी से अनुबंधित करने के लिए टेंडर निकाले जाएं, जिससे वहां के श्रमिकों को भी सुविधा प्राप्त हो।
सदस्यों ने नामकुम स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आधुनिक चिकित्सीय उपकरण, जैसे अल्ट्रासाउंड मशीन आदि की व्यवस्था की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार हो सके। चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि बहुत जल्द राज्य के सभी जिलों के व्यापारियों को जोड़कर एक विस्तृत जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जिससे श्रम उप समिति को और सशक्त एवं प्रभावशाली बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि चैंबर सदैव नियोजक और श्रमिकों के बीच आपसी सामंजस्य को बेहतर बनाने के लिए श्रम विभाग के साथ मिलकर कार्य करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। बहुत जल्द श्रम सचिव एवं श्रमायुक्त से मुलाकात कर विभागीय समन्वय को और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्रम विभाग द्वारा श्रम कानूनों की जानकारी हेतु समय-समय पर चैंबर भवन में जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा ताकि राज्य के नियोजक अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग हो सकें। बैठक में चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव रोहित पोद्दार, उप समिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, सदस्य शैलेन्द्र सुमन, शशांक भारद्वाज, राजीव चौधरी उपस्थित थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव
=================