प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :01/11/2025)
यूथ कनेक्ट उप समिति की बैठक
=============
झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की यूथ कनेक्ट उप समिति की पहली बैठक आज चैंबर भवन में आयोजित हुई। बैठक में समिति के गठन तथा पूरे प्रदेश के युवाओं को चैंबर से जोड़ने की दिशा में विस्तृत चर्चा की गई। उप समिति चेयरमैन अमित अग्रवाल ने कहा कि सभी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं सम्बंधित संगठनों के माध्यम से प्रदेश स्तर पर युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा ताकि युवा विंग को सशक्त बनाया जा सके और राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
चर्चाओं के क्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य में प्रभावशाली युवाओं, कंटेंट क्रिएटर्स एवं स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने की दिशा में विशेष पहल की जाएगी। साथ ही नेशनल स्किल फ्रेमवर्क तथा स्टार्टअप इंडिया जैसी राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत ठोस कार्य किए जाएंगे ताकि राज्य के युवाओं को स्व-रोज़गार के अवसर प्राप्त हों और वे स्थापित हो सकें।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलग, रोहित पोद्दार, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, यूथ उप समिति के चेयरमैन अमित अग्रवाल और सदस्य सुनील अग्रवाल उपस्थित थे।
-
रोहित अग्रवाल
महासचिव