प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :30/10/2025)
लॉ एंड ऑर्डर उप समिति की बैठक
=============
झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की लॉ एंड ऑर्डर उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में आयोजित की गई। बैठक में राज्य की वर्तमान विधि-व्यवस्था पर चर्चा करते हुए हाल के दिनों में राजधानी रांची में घटित घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। चर्चाओं के क्रम में यह महसूस किया गया कि लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु थाना स्तर पर पुलिस–व्यवसायी समन्वय समिति की नियमित बैठकों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। निर्णय लिया गया कि इन बैठकों के नियमित आयोजन की पहल जल्द ही की जाएगी और इस दिशा में शीघ्र ही वरीय पुलिस अधीक्षक से वार्ता की जाएगी।
चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सदस्यों ने प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की आवश्यकता बताई। यह कहा गया कि अधिकांश चोरी की घटनाएं मध्यरात्रि के बाद घटित होती हैं, अतः प्रत्येक थाना स्तर पर पेट्रोलिंग का एक निर्धारित नंबर भी तय किया जाए तथा थाने में वरीय अधिकारियों के संपर्क नंबरों का विवरण प्रदर्शित किया जाय। चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया एवं राम बांगड़ ने थाना स्तर पर पुलिस व्यवसायी समन्वय समिति का गठन करने की बात कही। यह कहा कि इससे समस्या के समाधान की त्वरित पहल हो सकेगी।
चर्चाओं के क्रम में यह भी सुझाया गया कि सभी गश्ती वाहनों की छत पर 360 डिग्री का सीसीटीवी लगे ताकि आसपास की तथा जवानों की गतिविधियां रिकॉर्ड हो सके।गश्ती के जवान वाहन खड़े होने की स्थिति में गाड़ी में न बैठ गाड़ी से निकल दस बीस मीटर की परिधि में घूमते रहें, इससे पुलिस की उपस्थिति व्यापक दिखेगी। गश्ती दल को दो पहिया वाहन की अपराधिक चेकिंग का भी कार्यभार दिया जाए, इससे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। गश्ती वाहन को एक स्थायी मोबाइल नंबर दिया जाए एवं इसे सार्वजनिक किया जाए ताकि क्षेत्र विशेष में किसी अपराध की सूचना उन्हें भी तुरंत दी जा सके।
लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायिक सुरक्षा और बेहतर विधि-व्यवस्था का वातावरण किसी भी राज्य के आर्थिक विकास की आधारशिला है। चैंबर हमेशा से पुलिस प्रशासन के साथ सहयोगात्मक भूमिका निभाता रहा है और आगे भी यह समन्वय और मजबूत किया जाएगा ताकि व्यापारी निश्चिंत होकर व्यवसाय कर सकें। चैम्बर के सह सचिव रोहित पोद्दार ने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से चैम्बर द्वारा हरसंभव प्रयास सुनिश्चित किये जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं को ऑर्डिनेशन विद एफिलिएटेड उप समिति के समन्वय से जिला स्तर पर भी एसपी के साथ समन्वय बनाकर नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी।
बैठक में चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, सह सचिव रोहित पोद्दार, लॉ एंड आर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, सदस्य पूनम आनंद, प्रमोद सारस्वत, राजीव सहाय, मुकेश पांडेय, शशांक भरद्वाज, निर्भय शंकर हरित उपस्थित थे।
-