Press Release

Firing on Businessman in Capital Raises Concern - Jharkhand Chamber

  • 15Oct-2025
    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :15/10/2025)
    राजधानी में व्यापारी के साथ गोलीकांड की घटना चिंतनीय - झारखण्ड चैम्बर 
    ===============
    Uploaded Image
     
    आज कटहल मोड़ के पास सीमेंट कारोबारी के साथ हुई गोलीकांड की घटना की जानकारी मिलने पर फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल और को ऑर्डिनेशन विद एफिलिएटेड के चेयरमैन साहित्य पवन ने तत्काल पल्स अस्पताल पहुंचकर घायल कारोबारी के परिजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मौके पर ही ग्रामीण एसपी एवं रातू थाना प्रभारी से भी वार्ता कर घटना में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। उन्होंने राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके में खुलेआम गोलीकांड की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक बताया और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
     
    राजधानी में घटित घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए आज चैम्बर भवन में भी बैठक हुई। यह कहा गया कि ऐसी घटनाओं से लोगों विशेषकर व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त होता है। जिला पुलिस प्रशासन को अपराध नियंत्रण हेतु सख्त करवाई करने की आवश्यकता है। यह आग्रह किया गया कि शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, व्यावसायिक क्षेत्रों एवं प्रवेश मार्गों की सघन जांच की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
    -
    रोहित अग्रवाल 
    महासचिव

Copyright © 2021-2025 FJCCI