Press Release

Executive Committee Meeting of FJCCI held at Chamber Bhawan.

  • 14Oct-2025
    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :14/10/2025)
    कार्यकारिणी समिति की बैठक
    Uploaded Image
     
    ==========
    फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्तमान सत्र के कार्यकारिणी समिति की दूसरी बैठक अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा की अध्यक्षता में चैंबर भवन में संपन्न हुई। चैंबर के चुनाव में भरपूर समर्थन देने के लिए अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया और कहा कि यह मेरे लिए सम्मान के साथ साथ बडी जिम्मेवारी भी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम व्यापार और उद्योग जगत के साथ मिलकर संवाद, समन्वय और सहयोग की भावना से व्यापार जगत के हित में काम करेंगे। वर्तमान सत्र की शुरुआत से ही चैंबर ने प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत से जुड़े अनेक मुद्दों पर ठोस पहल की हैं। चाहे वह नगरपालिका पथ कर नियमावली पर आपत्ति दर्ज करना हो, राज्य की कृषि मंडियों को आधुनिक स्वरूप देने के लिए माननीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारी व खाद्यान्न व्यापारियों के साथ राज्यस्तरीय बैठक हो या प्रदेश में विधि-व्यवस्था और व्यापारिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु डीजीपी की अध्यक्षता में एसएसपी-एसपी और जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ राज्यस्तरीय बैठक आयोजित कराना हो, हमारे इन प्रयासों के दूरगामी परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन, एमएसएमई सेक्टर को समर्थन और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना हमारी प्राथमिकता रहेगी तथा इसपर निरंतर प्रयास किये जायेंगे।
     
    चैंबर की गतिविधियों के वर्षभर संचालन हेतु कार्यकारिणी समिति के अनुमोदन से उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड द्वारा कुल 64 उप समितियों का गठन किया गया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका, अमरजीत सिंह सलूजा, संजय अग्रवाल और रमेश कुमार ने राज्य में औद्योगिकीकरण को गति देने में वर्तमान नीतियों में परिवर्तन की आवश्यकता बताते हुए, पडोसी राज्यों की नीति का अध्ययन करते हुए नीति निर्माण में स्टेकहोल्डर्स की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया। राज्य जीएसटी सलाहकार समिति की काफी दिनों से बंद बैठक को पुनः चालू कराने के सदस्यों के आग्रह पर चैंबर अध्यक्ष ने विभागीय समन्वय से कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। दुमका, पाकुड, साहेबगंज से रेल कनेक्टिविटी बढाने पर भी सदस्यों द्वारा मांग रखी गई। चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल ने यह भी अवगत कराया कि 16 अक्टूबर को चैंबर भवन में बीएसएनएल के वरीय अधिकारीगण की उपस्थिति में एक कैंप का आयोजन किया गया है। उपभोक्ताओं से उन्होंने इस कैंप का लाभ उठाने की अपील की।
     
    कोयला सैंपलिंग के नये नियमों से इस सेक्टर के व्यापारियों को होनेवाली असुविधा पर भी चर्चा हुई। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने जल्द ही इस मामले में विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता के लिए आश्वस्त किया। बैठक के दौरान चुनाव समिति के पदाधिकारी बिकास सिंह, पवन शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को विजयी सर्टिफिकेट प्रदान किया। साथ ही चुनाव में सहयोग करने के लिए सीए एसोसियेशन के अभिषेक केडिया एवं एसोसियेशन के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
     
    बैठक में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, रमेश कुमार, संजय अग्रवाल, विजय आनंद मूनका, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, अनिश बुधिया, आस्था किरण, डॉ0 अभिषेक रामाधीन, मनीष सराफ, मुकेश अग्रवाल, पूजा ढाढा, राहुल साबू, शैलेष अग्रवाल, तुलसी पटेल, विकास मोदी, विनीता सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार, अरूण बुधिया, रंजीत टिबडेवाल, बिकास सिंह, पवन शर्मा, दीपक मारू, किशोर मंत्री, परेश गट्टानी, सदस्य निर्मल झुनझुनवाला, कुणाल विजयवर्गीय, योगेंद्र पोद्दार, अमित साहू और निरंजन कुमार उपस्थित थे। 
    -
    रोहित अग्रवाल
    महासचिव
    ---------------------------------------------------

Copyright © 2021-2025 FJCCI