Press Release

FJCCI interacted with Dr. Rameshwar Oraon, Finance Minister, GOJ regarding problems of Rice Millers.

  • 11Jan-2024

    राईस मिलर्स की समस्याओं पर माननीय वित्त मंत्री के साथ वार्ता

    ==============================================================

    झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में आज कोल्हान राइस मिलर्स एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में जाकर माननीय वित्त मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव से मुलाकात की और राइस मिलर्स के मिलिंग के इंसेंटिव की दरों में संतोषजनक वृद्धि के लिए आभार जताया। चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि विभाग के इस प्रयास से राइस मिलर्स बेहद उत्साहित हैं। प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी अवगत कराया कि मिलरों के द्वारा केएमएस 2021-22 में सीएमआर कार्य किया गया था किंतु उक्त कार्य के परिवहन, हैंडलिंग एवं फोर्टिफिकेशन कार्य का भुगतान किसी कारणवश नहीं हो सका है। पुनः वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी मिलरों द्वारा सीएमआर कार्य किया गया है किंतु इस वर्ष का भी भुगतान अब तक लंबित है। इन सभी कार्यों में मिलरों की बडी राशि लगी हुई है। बकाये का भुगतान नहीं होने के कारण मिलर्स आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी अवगत कराया कि केएमएस 2022-23 में सीएमआर कार्य के लिए दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि नवंबर 2023 तक करने का आश्वासन दिया गया था किंतु अपरिहार्य कारणों से इस संबंधित आदेश भी अब तक जारी नहीं किया जा सका है।

     

    प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर माननीय वित्त मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने मिलरों की सभी समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमण्डल में झारखण्ड चैंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नीतिन प्रकाश, कोल्हान राइस मिलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष राजीव खिरवाल, सचिव दीपक झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष अविनाश सुरेका, सदस्य सुभाष लोधा, जामीनी मंडल, प्रवीण अग्रवाल, आनंद सक्सेरिया, बासुदेव रूंगटा और चंदन कुमार शामिल थे।

    -

    परेश गट्टानी                                                                                         विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                         प्रवक्ता

    Uploaded Image

Copyright © 2021-2024 FJCCI