राज्य की सभी बाजार समितियों में व्याप्त असुविधा एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही कृषि मंडियों को अत्याधुनिक स्वरूप देने तथा मंडियों को कृषक-व्यापारी फ्रेंडली बनाने के मुद्दे पर आज FJCCI की सकारात्मक बैठक माननीय कृषि मंत्री के साथ हुई। FJCCI के आग्रह पर माननीय मंत्री ने शीघ्र ही पंडरा मंडी का दौरा करने और राज्यभर के खाद्यान व्यापारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने के लिए आश्वस्त किया।
Copyright © 2021-2025 FJCCI