प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :04/08/2024)
अपराध के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति पर होगी झारखण्ड पुलिसिंग-डीजीपी
================================
राज्य में सुरक्षित माहौल के लिए पुलिस प्रशासन गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है। अपराध और अपराधी पर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। अपराधियों पर सख्ती के लिए पूरे राज्य में अभियान शुरू किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है। महिला थाना को भी निर्देशित किया गया है कि शहर के स्कूल, कॉलेजों में जाकर छात्राओं से संपर्क करें, उनसे ग्राउंड रियलिटी का पता लगायें और छेडखानी जैसी घटनाओं पर पूरी सख्ती बरतें। चैंबर भी बताये कि शहर में ऐसे कौन कौन स्थान हैं जहां अड्डेबाजी, छेडखानी या अवैध कारोबार हो रहे हैं। एसएसपी इसपर त्वरित कार्रवाई करें। उक्त बातें फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा चैंबर भवन में आयोजित बैठक में डीजीपी झारखण्ड अनुराग गुप्ता ने कहीं।
बैठक का संचालन करते हुए चैंबर के पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने क्राइम कंट्रोल के लिए थाना स्तर पर प्रत्येक माह पुलिस व्यवसायी बैठक के आयोजन की बात कही। साथ ही उन्होंने घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना की। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने प्रदेश में भयमुक्त माहौल के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता बताई। चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर डीजीपी ने कहा कि होटल्स की दैनिक रिपोर्ट देने के लिए अब थानों में जाने की जरूरत नहीं पडेगी। होटल संचालक ऑनलाइन रिपोर्ट जमा कर सकते हैं। यह व्यवस्था जल्द ही शुरू की जायेगी।
चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने प्रदेश की विधि व्यवस्था से जुडी समस्याओं पर डीजीपी को एक ज्ञापन भी सौंपा। यह भी कहा विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए देवघर जिले में 12000 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है किंतु प्रॉपर ब्रीफिंग की कमी के कारण उनकी सक्रियता देखने को नहीं मिल रही है। इसी प्रकार गुमला जिले के पूर्वी क्षेत्र में एक अतिरिक्त थाना का निर्माण करने, गिरिडीह ट्रॉफिक थाना में पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित ट्रॉफिक पुलिस की पदस्थापना करने, भू-माफियाओं की सक्रियता पर अंकुश लगाने, साहेबगंज में रिवर थाना का निर्माण करने, साइबर क्राइम के मामलों के निपटारे हेतु अतिरिक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति करने, बडे क्षेत्र वाले थानों को चिन्हित कर वहां टीओपी का सृजन करने, टाइगर मोबाइल को टीओपी लेवल तक सक्रिय करने की बात भी कही, जिसपर डीजीपी ने उचित विचार के लिए आश्वस्त किया।
ओपन सेशन के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने भी विधि व्यवस्था से जुडी समस्याएं डीजीपी के संज्ञान में लाईं। शहर में वाहनों की बढती संख्या के बावजूद एक भी अतिरिक्त डेडीकेटेड पार्किंग एरिया नहीं बढाने से होनेवाली कठिनाई पर पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने चिंता जताई। यह भी कहा कि हम सारे नॉर्म्स का पालन करके मॉल्स, हॉस्पिटल का निर्माण करते हैं किंतु इन जगहों पर ट्रॉफिक पुलिस नहीं होने के कारण लोग सडकों पर गाडियां पार्क करते हैं जिस कारण आए दिन विवाद होते हैं। डीजीपी ने इस बात को स्वीकार किया कि शहर की सबसे बडी समस्या रोंग पार्किंग की समस्या है। उन्होंने मौके पर ही ट्रॉफिक एसपी को निर्देशित किया कि गलत पार्किंग पर पहले स्टीकर सटायें, फोटो खींचे, समय से गाडी नहीं हटी तो कार्रवाई करें ताकि पब्लिक को कठिनाई नहीं हो। यह भी कहा कि डेडिकेटेड पार्किंग के लिए संबंधित विभाग से भी चैंबर को वार्ता करनी चाहिए।
लघु मालवाहक वाहनों के परिचालन को सीमित करने से होनेवाली समस्या को व्यवहारिक बताते हुए डीजीपी ने ट्रॉफिक एसपी को इसपर पुनर्विचार करते हुए वैकल्पिक उपाय करने के लिए निर्देशित किया। यह कहा कि ऐसा उपाय करें जिससे ट्रॉफिक अवरूद्ध न हो और व्यापार भी प्रभावित न हो। इस नियम को पूरे शहर में प्रभावी नहीं किया जाय। वीकेंड के लिए कुछ अलग व्यवस्था पर भी विचार हो। डीजीपी के प्रश्न पर एसएसपी और ट्रॉफिक एसपी ने अवगत कराया कि इस निर्णय को अभी इन्फोर्स नहीं किया गया है।
शहर में जाम की समस्या पर चिंता जताते हुए डीजीपी ने सभी व्यापारियों से अपनी दुकान के सामने व्यवसायिक गतिविधि संचालित नहीं करने की अपील की। यह भी अपील की कि व्यापारी अपनी दुकान, भवन के सामने सीसीटीवी कैमरा जरूर अधिष्ठापित करें ताकि अपराध पर नियंत्रण बनाने में मदद मिल सके। पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी ने शहर में ट्रॉफिक पुलिस बल की संख्या में वृद्धि की बात कही। पंडरा कृषि मंडी में असामाजिक तत्वों की सक्रियता और अड्डेबाजी की जानकारी मिलने पर डीजीपी ने नाराजगी जताई और कहा कि जब पंडरा में टीओपी है, तो हमारी पुलिस क्या कर रही है ? उन्होंने एसएसपी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर शहर के ऐसे सभी जगहों को चिन्हित करके, मुझे सूचित करें कि अडडेबाजी बंद हुई या नहीं।
दुकानदारों के आग्रह पर डेली मार्केट थाना के पास आम पब्लिक के लिए पार्किंग की उपलब्धता के लिए डीजीपी ने एसएसएपी को इसका रिव्यू करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि एसएसपी एक ग्रुप का गठन कर, उसमें चैम्बर, आर्किंटेक्ट और शहर की ट्रॉफिक व्यवस्था के जानकार लोगों को शामिल करें, उनके साथ बैठक करके, रांची के ट्रॉफिक व्यवस्था के हर प्वाइंट की समीक्षा कर, अपनी रिपोर्ट सौंपें। शहर हमारा है, हम सभी मिलकर अपने शहर की व्यवस्था को ठीक करेंगे। एसएसपी चंदन सिन्हा ने आगामी तीन दिनों के अंदर ही इस हेतु बैठक के लिए आश्वस्त किया। शहर में मॉल्स के सामने निगम के पार्किंग स्थल को फूड स्ट्रीट का रूप लेने की बात पर डीजीपी ने कहा कि पार्किंग स्पेस पर फूड स्ट्रीट बनने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी जगहों का निरीक्षण कर, व्यवस्था को सुव्यवस्थित करायें।
यातायात की निगरानी के साथ ही क्राइम कंट्रोल के लिए प्रवक्ता विकास विजयवर्गीय ने शहर के सभी चौक चौराहो पर अधिष्ठापित ट्रॉफिक लाइट के कैमरा को दुरूस्त करने की बात कही। पूर्व अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि साइबर क्राइम के प्रति लोगों में जागरूकता की भारी कमी है। डिजिटल फ्रॉड होने पर लोगों को यह भी पता नहीं होता कि उन्हें शिकायत कहां करनी है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि चैंबर की सुविधानुसार प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कराया जायेगा। डीजीपी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि जिस प्रकार ड्रग्स राजधानी और अन्य इलाकों की जडों में घुसता जा रहा है, हम जीरो टोलरेंस पर काम करेंगे और इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। काम शुरू कर दिया गया है, ड्रग्स पैडलर्स की गिरफ्तारियां शुरू भी हो गई हैं, उन्हें जड से खत्म किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक किसी भी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, थाना की जिम्मेवारी है कि वह शिकायत दर्ज करके, संबंधित थाना को सूचित करे। थाना में शिकायत दर्ज करने में कठिनाई होने पर मुझे सूचित करें। यह भी कहा कि 112 पर डायल करके, लोग अपना फीडबैक मुझे दें, इसे और अधिक सक्रिय बनाया जायेगा।
मौके पर ही क्रेडाई, डेली मार्केट दुकानदार संघ के पदाधिकारियों ने डीजीपी का अभिनंदन किया। बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड, साहित्य पवन, संजय अखौरी, नवजोत अलंग, डॉ0 अभिषेक रामाधीन, विकास विजयवर्गीय, रोहित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, ललित केडिया, विनय अग्रवाल, कुणाल अजमानी, प्रवीण जैन छाबडा, धीरज तनेजा, सदस्य जोगेष गंभीर, राजीव चड्डा्, बिजय अग्रवाल, कुमद झा, मदन साहू, सुनिल सिंह चौहान, एसबी सिंह, अंकिता वर्मा, मुकेश पांडे, रोहित कुमार, रामलखन साहू, डॉ अनल सिन्हा, संजय मिततल, शषांक भारद्वाज, विजय शंकर, प्रभाकर सिंह, दिनेश चौबे, राकेश सोनी, जितेंद्र सिंह, राजीव चौधरी, मुकेश जयसवाल, प्रियांक भगत, संजय महुरी, रौनक पोद्दार, तरूण मोदी, विकास गुप्ता, रवि रंजन सिन्हा, सच्चिदानंद सिंह समेत सैकडों व्यापारी व उद्यमी उपस्थित थे।
परेश गट्टानी विकास विजयवर्गीय
महासचिव प्रवक्ता
Copyright © 2021-2024 FJCCI