Press Release

Join meeting of all Sub-committees Chairman of FJCCI held at Chamber Bhawan.

  • 11Apr-2024

    प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक :11/04/2024)

    उप समितियों के चेयरमेन की संयुक्त बैठक

    ==================

    झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा गठित सभी उप समितियों के चेयरमेन की संयुक्त बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। बैठक में व्यापार उद्योग की वर्तमान में जारी समस्याओं और उनके निराकरण पर चर्चा हुई। चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और राहुल साबू ने सभी उप समितियों से व्यवसाय जगत की समस्याओं पर पैनी नजर बनाये रखने की अपील की और कहा कि उप समिति चेयरमेन जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ भी बैठकें कर, हर जिले की व्यवसायिक समस्याओं को एकत्रित करें और कार्रवाई करें। बैठक के दौरान उप समिति चेयरमेन द्वारा कई सुझाव भी दिये गये जिसके तहत उप समितियों को और अधिक सशक्त करने पर सहमति बनी।

     

    चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सभी उप समितियों के चेयरमेन से आग्रह किया कि वे राज्यस्तर पर अपने कार्य को विस्तार दें और समस्याओं के निपटारे में सकारात्मक भूमिक निभायें। यह प्रयास करें कि प्रत्येक उप समितियों में प्रदेश के सभी जिलों से एक एक व्यापारी प्रतिनिधि बतौर सदस्य शामिल रहें ताकि जिला स्तर पर जारी समस्याओं के निपटारे में कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। आवश्यकता हो तब प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का भी सहयोग लें।

     

    चैंबर के पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया ने अपने संबोधन के द्वारा उप समितियों के चेयरमेन से चैंबर हित और व्यापार हित में काम करने की सलाह देते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कमिटियों की संख्या सीमित करने को भी जरूरी बताया। उप समितियों के चेयरमेन ने इस माह एग्रो इंडस्ट्री पर दो दिवसीय प्रदर्शनी, स्टार्टअप्स कंपनियों के बीच टॉक शो, महिला उद्यमियों के द्वारा निर्मित उत्पादों को उपयुक्त मार्केट दिलाने के प्रयास, इंपोर्ट एक्सपोर्ट पर सेमिनार और चैंबर पत्रिका का प्रकाशन करने की बात कही। पॉल्यूशन बोर्ड से सीटीओ/सीटीई मिलने में होनेवाली परेशानी, पावरकट की समस्या, बिना एनओसी दिये कंपनियों द्वारा किसी दूसरे को डिस्ट्रीब्यूटर्स बनाने से हो रही परेशानी तथा बालू की कमी के कारण हो रही कठिनाई पर भी चर्चा की गई।

     

    चैंबर के सह सचिव अमित शर्मा और शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से उप समितियों को अधिक से अधिक गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रेरित किया और कहा कि उप समितियों के प्रयास से हर सेक्टर में व्यापारियों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने विशेष रूप से रेलवे, उद्योग, एग्रो इंडस्ट्री, टूरिज्म, सीविल एवीयेशन, एफएमसीजी, लैंड रिफॉर्म्स, स्टार्टअप्स, महिला उद्यमिता, लॉ एंड ऑर्डर, जीएसटी उप समिति के द्वारा किये गये प्रयासों की भी सराहना की।

     

    बैठक में चैंबर की कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, नवजोत अलंग, संजय अखौरी, साहित्य पवन, विमल फोगला, डॉ0 अभिषेक रामाधीन, उप समिति चेयरमेन अविराज अग्रवाल, तुलसी पटेल, आनंद जालान, अनिस सिंह, किशन अग्रवाल, सुबोध चौधरी, अंकिता वर्मा, रमेश साहू, सुरेश अग्रवाल, आनंद कोठारी, बिनोद अग्रवाल, बीके तुलस्यान, सुशील चौधरी, विनोद सोमानी, अरविंदर सिंह खुराना, मुकेश अग्रवाल, एसबी सिंह, मुकेश कुमार, सौरव बोस, डॉ0 अनल सिन्हा, रिषभ छापडिया, प्रकाश अग्रवाल, मनोज मिश्रा, संतोष अग्रवाल, राजीव चौधरी, त्रिलोचन सिंह, विकास सहाय, अमित अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आदित्य खंडेलवाल, ज्योति पोद्दार, राजीव सहाय, विजय शंकर, बिनोद बक्शी, श्रवण राजगढिया, संजय सिंह, माला कुजूर, आस्था किरण, प्रभाकर गौतम, सजल सहाय, राकेष चौधरी, पंकज पियूष, मनीष वर्मा, मनीष जैन, धीरज ग्रोवर, सुनिल माथुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

    -

    परेश गट्टानी                                                                                                      विकास विजयवर्गीय

    महासचिव                                                                                                                      प्रवक्ता

     

    Uploaded Image

     

    Uploaded Image

Copyright © 2021-2024 FJCCI